ओके :: खबरें कोर्ट परिसर कीमहिला से छेड़खानी, विरोध करने पर पीटादेवघर. सीजेएम की अदालत में जसीडीह थाना के डोमनाटांड़ गांव की एक महिला ने पीसीआर संख्या 1267/15 दाखिल कर गांव के प्रमोद यादव, राजू यादव, मुरली यादव, रोहित यादव, कुंदन यादव, बैजंती देवी, बिजली देवी व घनश्याम महतो काे आरोपित किया है. दर्ज मुकदमा में कहा है कि परिवादिनी बाबा मंदिर में काम करके घर लौट रही थी. आरोपितों ने रास्ते में रोका व छेड़खानी की. इस दौरान मारपीट कर गले से चांदी का चेन व नकदी छीन कर भाग गया. इसकी शिकायत थाना में दर्ज नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली है.—————दहेज नहीं देने पर घर से निकालादेवघर. सीजेएम की अदालत में धनबाद जिले के पथारडीह गांव निवासी श्वेता सिंह ने शिकायतवाद संख्या 1269/15 दाखिल कर पति राकेश कुमार सिंह, वीणा सिंह व अनिल सिंह को आरोपित किया है. कहा है कि दो साल पहले परिवादिनी की शादी हुई थी. दहेज को लेकर प्रताड़ना का दौर चला. परिवादिनी के माता पिता दहेज नहीं दे पाये तो मारपीट कर उन्हें घर से भगा दिया. घटना के दौरान उनके सारे गहने छीन लिये और जान से मारने की धमकी दी.———————रंगदारी व मारपीट का लगाया आरोपदेवघर. सीजेएम की अदालत में नगर थाना के विलियम्स टाउन निवासी मनोज कुमार केशरी ने पीसीआर संख्या 1268/15 दाखिल कर मुहल्ले के सुनील चौरसिया, संजय कुमार केशरी, रूबी देवी व सावित्री देवी को आरोपित किया है. कहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा था. आरोपितों ने हरवे हथियार से लैस होकर हमला किया एवं रंगदारी की मांग की, जिसका प्रतिरोध किया तो मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस केस को पंजीकृत कर लिया गया है.————-
BREAKING NEWS
??? :: ????? ????? ????? ??
ओके :: खबरें कोर्ट परिसर कीमहिला से छेड़खानी, विरोध करने पर पीटादेवघर. सीजेएम की अदालत में जसीडीह थाना के डोमनाटांड़ गांव की एक महिला ने पीसीआर संख्या 1267/15 दाखिल कर गांव के प्रमोद यादव, राजू यादव, मुरली यादव, रोहित यादव, कुंदन यादव, बैजंती देवी, बिजली देवी व घनश्याम महतो काे आरोपित किया है. दर्ज मुकदमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement