????? ?? ????? ?? ???? ???? ?? ????

देवीपुर के बुढ़ई पर्वत पर नवान्न मेला में उमड़ी भीड़पहाड़ पर लोगों ने लिया मेला का आनंददेवीपुर फोटो देवघर. प्रखंड सटे मधुपुर प्रखंड में स्थित बुढ़ई नवान्न मेला में लोगों की भीड़ उमड़ी. पतरो नदी के किनारे अवस्थित संयुक्त काले पत्थर से बने पहाड़ के गुफा में विराजमान मां बुढेश्वरी की भक्तों ने पूजा अर्चना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 8:27 PM

देवीपुर के बुढ़ई पर्वत पर नवान्न मेला में उमड़ी भीड़पहाड़ पर लोगों ने लिया मेला का आनंददेवीपुर फोटो देवघर. प्रखंड सटे मधुपुर प्रखंड में स्थित बुढ़ई नवान्न मेला में लोगों की भीड़ उमड़ी. पतरो नदी के किनारे अवस्थित संयुक्त काले पत्थर से बने पहाड़ के गुफा में विराजमान मां बुढेश्वरी की भक्तों ने पूजा अर्चना की. दूसरे पत्थर के पर्वत पर मां तिलेश्वरी की भी धूमधाम से पूजा की जाती है. साथ ही बकरे की बली दी जाती है. आज बुधवार को बुढ़ई पहाड़ के नीचे गली मेला का आयोजित होगा.मेला में विभिन्न प्रांतों से पहुंचे लोगनवान्न मेला में बुढ़ई हजारों की संख्या में लोग दूर दूर से मेला का आनंद लेने आते हैं. सैकड़ों भक्तों ने मुंडन संस्कार कार्यक्रम कराते हैं. यहां से देवघर जिला के आलावे गिरिडीह, जमुई, आदि जगहों से काफी संख्या में लोग आते हैं. देवघर से रांची को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग के समीप बुढ़ेश्वरी मंदिर पड़ने से दिनों दिन पर्यटन का रूप में विस्तार से हो रही है. मेले में चाट पकौड़ी के अलावे मौत का कुआं, जादूगर, तारामाची, टॉय ट्रेन आदि खेलों का आनंद लोगों ने लिया. मेले में घरेलू सामग्रियों की जमकर बिक्री हुई है.

Next Article

Exit mobile version