??????: ???? ?? ??? ??? ???? ?? ????? ??? ???

जसीडीह: आवाज के साथ आये झटके से थर्रा गये लोग तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह रोज की तरह हर कोई मंगलवार की सुबह उठ कर अपने-अपने दैनिक कार्य में लगे थे. इसी दौरान सुबह के करीब आठ बजकर पांच मिनट पर भूकंप का जोरदार झटका लगा कि जो जहां जिस हालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 8:27 PM

जसीडीह: आवाज के साथ आये झटके से थर्रा गये लोग तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह रोज की तरह हर कोई मंगलवार की सुबह उठ कर अपने-अपने दैनिक कार्य में लगे थे. इसी दौरान सुबह के करीब आठ बजकर पांच मिनट पर भूकंप का जोरदार झटका लगा कि जो जहां जिस हालत में थे स्तब्ध हो गये. इसके बाद बच्चे,बूढे, महिला एवं पुरुष हर कोई किसी अनहोनी का संकेत पाकर घर, दुकान, प्रतिष्ठान आदि से भाग कर सड़क, मैदान व खाली स्थान की ओर पहुंच गये. इसके बाद लोगों के बीच पुराने एवं हालिया भूकंप से मची तबाही की चर्चा शुरू हो गयी. इतना ही नहीं लोग अपने सगे-संबंधियों से मोबाइल आदि के माध्यम से संपर्क करने में जुट गये. डरी सहमी महिला एवं बच्चे तो काफी देर तक घरों में प्रवेश भी नहीं की . इतना ही नहीं बडे़-बुजुर्गों ने तो भूकंप के जोरदार झटके की चर्चा कर कहा कि अपने जीवन के लंबे समय में इस तरह के थर्रा देने वाली भूकंप के झटके कभी महसूस नहीं किया.90 वें साल की उम्र पार कर रही हूं,लेकिन आजक देवघर क्षेत्र में इस तरह के जोरदार भूकंप के झटके कभी महसूस न किया और न हीं देखा. इस तरह के भूकंप के झटके हर कोई को सोचने पर विवश कर दिया.बसंती देवी.मंगलवार की सुबह जो भूकंप के झटके का एहसास हुआ उससे हर कोई सही मायने में थर्रा गया. करीब अस्सी उम्र होने जा रहा है लेकिन जीवन में थर्रा देने वाला भूकंप का झटका पहली बार महसूस किया.कौशल्या देवी.कुछ माह पूर्व हल्के भूकंप के झटके के बारे में लोगों से सुना था.साथ ही झारखंड राज्य के देवघर सहित आस-पास क्षेत्रों में आज की तरह का भूकंप का झटका का कभी अहसास जीवन के करीब 75 वर्षों नहीं हुआ. लेकिन आज हो गया. मो उसमान.करीब 72 साल से अधिक उम्र होने को है लेकिन कभी भूकंप का असहास नहीं हुआ. समाचार व टीवी पर भूकंप के झटके एवं उससे होने वाला जान-माल की क्षति के बारे सुना था. लेकिन मंगलवार की सुबह जो भूकंप का झटका महसूस किया उसे कभी भूल नहीं सकता. माया मोदी.

Next Article

Exit mobile version