??? ?? ??? ??? ????? ?? ?????? ??? ??????

जेल से जीत गये झुंडी के मुखिया लखन हांसदाफोटो संजीव फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरजिले के देवीपुर प्रखंड के झुंडी पंचायत के मुखिया लखन हांसदा जब जेल में थे, तभी नामांकन किया था. उनके काराधीन रहते ही 22 नवंबर को मतदान हुआ था और दो दिन बाद 24 को वे जमानत पर जेल से छूट कर बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 10:06 PM

जेल से जीत गये झुंडी के मुखिया लखन हांसदाफोटो संजीव फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरजिले के देवीपुर प्रखंड के झुंडी पंचायत के मुखिया लखन हांसदा जब जेल में थे, तभी नामांकन किया था. उनके काराधीन रहते ही 22 नवंबर को मतदान हुआ था और दो दिन बाद 24 को वे जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आये थे. इस प्रकार वे जेल में रह कर ही चुनाव जीत गये. उन्होंने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जनता ने भरोसा जता कर मत दिया और जीत का सेहरा पहनाया. जनता की उम्मीदों पर हरसंभव खरा उतरेंगे. जनहित में संघर्ष जारी रहेगा. हुसैनाबाद पावर प्लांट के विवाद में साजिश के तहत फंसा कर लोगों ने जेल भेजवा दिया था, बावजूद जनता ने असलियत जान कर बिना प्रचार-प्रसार के समर्थन दिया. ऐसे में जनता के लिए वे हर पल तैयार रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version