?????? ? ??????? ?? ??????, ???????? ?? ?? ???? ???? ???? ??????
मारपीट व रंगदारी की शिकायत, घटनास्थल पर ही बाइक छोड़ भागा आरोपितदेवघर. कास्टर टाउन तीन नंबर फांड़ी निवासी रामकिंकर सिंह द्वारा मारपीट व रंगदारी की शिकायत बेलाबगान के युवक के खिलाफ नगर थाने में दी गयी है. जिक्र है कि आरोपित युवक घटनास्थल पर ही बाइक छोड़ भागा. आरोप लगाया गया है कि वहां आकर […]
मारपीट व रंगदारी की शिकायत, घटनास्थल पर ही बाइक छोड़ भागा आरोपितदेवघर. कास्टर टाउन तीन नंबर फांड़ी निवासी रामकिंकर सिंह द्वारा मारपीट व रंगदारी की शिकायत बेलाबगान के युवक के खिलाफ नगर थाने में दी गयी है. जिक्र है कि आरोपित युवक घटनास्थल पर ही बाइक छोड़ भागा. आरोप लगाया गया है कि वहां आकर आरोपित ने गाली-गलौज मारपीट कर पैसे की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर आरोपित की बाइक जब्त कर ली है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.