??? :: ??????? ?? ?????? ???? ?? ???? ????? ?? ?????

ओके :: करनीबाग ने सत्संग क्लब को पांच विकेट से हरायाफोटो दिनकर के फोल्डर में क्रिकेट के नाम से-पांच विकेट लेकर सौरभ बने मैन ऑफ द मैच-आज होगा करनीबाग व जूनपोखर का मुकाबलासंवाददाता, देवघरसौरभ के शानदार प्रदर्शन से करनीबाग क्रिकेट टीम ने सतसंग क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पराजित कर दिया. सौरभ ने हरफनमौला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 10:23 PM

ओके :: करनीबाग ने सत्संग क्लब को पांच विकेट से हरायाफोटो दिनकर के फोल्डर में क्रिकेट के नाम से-पांच विकेट लेकर सौरभ बने मैन ऑफ द मैच-आज होगा करनीबाग व जूनपोखर का मुकाबलासंवाददाता, देवघरसौरभ के शानदार प्रदर्शन से करनीबाग क्रिकेट टीम ने सतसंग क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पराजित कर दिया. सौरभ ने हरफनमौला प्रदर्शन किया. उसने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके, जबकि बल्लेबाजी में 18 रनों का योगदान दिया. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित ए डिवीजन मैच में सतसंग टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30़ ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रनों का लक्ष्य दिया. इसमें श्यामल ने 17, चंद्रमणि ने 16, अभिषेक ने 14 व अक्षय ने आठ रनों का योगदान दिया. करनीबाग की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरभ ने 16 रन देकर पांच विकेट झटके. जबकि तुषार, मनोहर ने दो-दो और गौरव ने एक विकेट झटके. जवाब में उतरी करनीबाग की टीम 21़. 5 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें अक्षय ने 31, सौरभ ने 18, देव और परिणव ने 13-13 रनों का योगदान दिया. सतसंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजू ने तीन व राहुल ने दो विकेट झटके. इफ्तिकार शेख, पिंटू साह अंपायर व सलमान स्कोरर की भूमिका में थे.

Next Article

Exit mobile version