??? :: ????? ?? ?????? ???? ?? ?????? ??? ??? ????????

ओके :: भूकंप का जोरदार झटके से मधुपुर में मची अफरातफरीफोटो संख्या-5,6,7स्कूलों में भागने के दौरान कई बच्चें हुए चोटिलव्यवहार न्यायालय परिसर का छत का हिस्सा टूटाबड़ी मसजिद भवन का छज्जा भी टूटकर गिराकैप्सन. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का छत से गिरा प्लास्टर व दीवार में आई दरार.प्रतिनिधि, मधुपुर मंगलवार सुबह 8 बजकर पांच मिनट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 11:13 PM

ओके :: भूकंप का जोरदार झटके से मधुपुर में मची अफरातफरीफोटो संख्या-5,6,7स्कूलों में भागने के दौरान कई बच्चें हुए चोटिलव्यवहार न्यायालय परिसर का छत का हिस्सा टूटाबड़ी मसजिद भवन का छज्जा भी टूटकर गिराकैप्सन. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का छत से गिरा प्लास्टर व दीवार में आई दरार.प्रतिनिधि, मधुपुर मंगलवार सुबह 8 बजकर पांच मिनट पर आये भूकंप के झटके और जोरदार कंपन से शहर समेत ग्रामीण इलाकों में अफरा-तफरी मच गयी. झटकों के बाद सैकडों घरों में दरार पड़ गयी है. झटके से सभी स्कूलों में अफरा-तफरी और भगदड मच गयी. भागने के दौरान कई बच्चे को मामूली चोटें आयी है. करीब पांच वर्ष पूर्व करोडों की लागत से बने अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर के तीसरे तल के छत का एक हिस्सा भूकंप से झटके से गिर गया. भवन के कई पीलरो में बड़ी-बड़ी दरारें आ गयी है.वहीं न्यू संत जेवियर्स विद्यालय का शौचालय का एक हिस्सा भूकंप के झटके से गिर गया है. थाना रोड स्थित बड़ी मसजिद से सटे एक भवन का छज्जा टूटकर गिर गया. वहीं मधुपुर के भेड़वा व करौं के मंझियाना में एक-एक खपरैल का घर गिर गया.कार्मेल स्कूल में भी दरार आ गयी है. भगदड में एक बच्चे का पैर टूट गया. भूकंप के बाद कार्मेल स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, शांति निकेतन समेत दर्जन भर से अधिक विद्यालय में तुरंत छुट्टी दे दी गयी. भूकंप के कारण लोगों में दहशत का माहौल रहा. काफी देर तक लोग अपने-अपने घरों से बाहर रहे. बताया जाता है कि आज के भूकंप का केंद्र बिंदु मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के जमनी बिल्ली रहा.

Next Article

Exit mobile version