??? :: ????? ?? ???? ???????????

ओके :: केटरर से उलझे मतगणनाकर्मीभोजन दिखाते कर्मी की फोटो संजीव के फोल्डर मेंदेवघर. मतगणना कक्ष में कार्यरत कर्मियों की तरफ से भोजन को लेकर शिकायतें मिल रही है. कर्मियों की मानें तो उनलोगों को अच्छा भोजन नहीं मिल रहा है, जो जांच का विषय है. कर्मियों का आरोप है कि भोजन के नाम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 11:13 PM

ओके :: केटरर से उलझे मतगणनाकर्मीभोजन दिखाते कर्मी की फोटो संजीव के फोल्डर मेंदेवघर. मतगणना कक्ष में कार्यरत कर्मियों की तरफ से भोजन को लेकर शिकायतें मिल रही है. कर्मियों की मानें तो उनलोगों को अच्छा भोजन नहीं मिल रहा है, जो जांच का विषय है. कर्मियों का आरोप है कि भोजन के नाम पर बड़ी सरकारी राशि का व्यय है, फिर भी शुद्ध नहीं मिल पा रहा है. सुबह का नास्ता हो या दोपहर का भोजन खाने लायक मात्रा भी सही नहीं दिया जा रहा है. मंगलवार को तो कुछ मतदाता कर्मी केटरर से ही उलझ गये. अंत में दर्जनों कर्मचारियों ने भोजन व नास्ता फेंक भी दिया. केटरर स्टाफ ने मारपीट का आरोप लगा सामूहिक कार्य बहिष्कार तक कर दिया. बाद में किसी तरह उनलोगों को समझाकर काम पर वापस कराया गया.

Next Article

Exit mobile version