??? :: ?????????? ????? ??? ????? ?????? ?? ???

ओके :: बुढ़ैश्वरी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड फोटो संख्या-12,13,14मधुपुर : प्रखंड के बुढ़ैई पर्वत पर नवान्न के अवसर पर माता बुढ़ेश्वरी के पूजा अर्चना को लेकर हजारो की संख्या में महिला, पुरूष भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों द्वारा माता बुढ़ैश्वरी मंदिर में भैंस व बकरे की बली दिया. ऐसा मान्यता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 11:29 PM

ओके :: बुढ़ैश्वरी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड फोटो संख्या-12,13,14मधुपुर : प्रखंड के बुढ़ैई पर्वत पर नवान्न के अवसर पर माता बुढ़ेश्वरी के पूजा अर्चना को लेकर हजारो की संख्या में महिला, पुरूष भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों द्वारा माता बुढ़ैश्वरी मंदिर में भैंस व बकरे की बली दिया. ऐसा मान्यता है कि किसान के फसल को काटने के बाद नवान्न पर मेला का आयोजन किया जाता है. मेला में तरह-तरह के खिलौना, लोहे के बने हथियार, बर्तन आदि की दुकान पर्वत के ऊपर लगायी गयी थी. वहीं बच्चों के लिए कटघोड़वा, तारामाची, मौत का कुआं आदि आकर्षण का केंद्र रहा. भक्तों द्वारा पूजा अर्चना को लेकर मंदिर परिसर में भारी भीड़ लगी रही. लोगों ने जमकर मेला का आनंद उठाया. मेला को लेकर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी.