??? :: ????? ?? ?????? ?????? ?? ??? ????????

ओके :: भूकंप से मतगणना केंद्र पर मची अफरातफरी मधुपुर. भूकंप के झटके व जोरदार झटे के कारण एसपीएम उच्च विद्यालय व कॉलेज परिसर में भी अफरातफरी मच गयी. मतगणना कर्मी इधर-उधर भागने लगे. हालांकि इसके बाद भी कई केंद्रो पर जान की परवाह किये वगैर अभ्यर्थी व एजेंट हॉल में ही जमे रहे. कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 11:29 PM

ओके :: भूकंप से मतगणना केंद्र पर मची अफरातफरी मधुपुर. भूकंप के झटके व जोरदार झटे के कारण एसपीएम उच्च विद्यालय व कॉलेज परिसर में भी अफरातफरी मच गयी. मतगणना कर्मी इधर-उधर भागने लगे. हालांकि इसके बाद भी कई केंद्रो पर जान की परवाह किये वगैर अभ्यर्थी व एजेंट हॉल में ही जमे रहे. कॉलेज के मतगणना केंद्र के कई दीवारो में बड़ी-बड़ी दरारें आ गयी है. लोग काफी देर तक डरे सहमे रहे. 10-15 मिनट बाद सामान्य ढंग से दोबारा मतगणना शुरू हुई.

Next Article

Exit mobile version