देवघर में प्रांतीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू

देवघर : झारखंड स्टेट बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में देवघर जिला बॉक्सिंग संघ के सौजन्य से स्व कमल कांत नरौने मेमोरियल नौवां झारखंड स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता 15 दिसंबर से आर मित्रा इंटर कॉलेज परिसर में शुरू हुई. इसका उदघाटन डीसी अरवा राजकमल के समय पर नहीं पहुंचने से स्टेट बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष सुरेश दत्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:41 AM
देवघर : झारखंड स्टेट बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में देवघर जिला बॉक्सिंग संघ के सौजन्य से स्व कमल कांत नरौने मेमोरियल नौवां झारखंड स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता 15 दिसंबर से आर मित्रा इंटर कॉलेज परिसर में शुरू हुई.
इसका उदघाटन डीसी अरवा राजकमल के समय पर नहीं पहुंचने से स्टेट बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष सुरेश दत्त त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन से किया. उद‍्घाटन के बाद एसपी, डीसी दोनों बारी-बारी से पहुंचे. खेल का आनंद उठाया. यह तीन दिनों तक चलेगा. इसमें प्रांत के देवघर, रांची, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, टाटा, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, गढ़वा, धनबाद सहित कुल 17 टीमें ने हिस्सा ली है. यह दिन के डेढ़ बजे शुरू होकर रात्रि लगभग 10 बजे तक चला. इसमें वेट 56, 60, 69 का खेल कराया गया. इसमें देवघर के मृत्युंजय ने अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है.
उदघाटनकर्ता सह प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश दत्त त्रिपाठी ने कहा कि बॉक्सिंग को नेशनल गेम का दर्जा मिला है. 200 से अधिक खिलाड़ियों के हिस्सा लेने से नेशनल गेम माना जाता है. देवघर में कुल 268 खिलाड़ी खेल रहे हैं. इसकी सूचना नेशनल महासंघ में दी जायेगी. यहां जल्द ही नेशनल बॉक्सिंग गेम कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर जिला संघ चाहे तो दिल्ली से आये रिंग को देवघर में रख लें. इससे जिला में बॉक्सिंग खेल का विकास होगा.
निर्णायक की भूमिका में अरुणा मिश्रा, जगन्नाथ राव, अर्जुन भुइयां, एम ईश्वर राव, अजीत कुमार सिंह, डीजे राव, गौतम राय, सुरजीत सिंह थे. इसे सफल बनाने में युधिष्ठिर प्रसाद राय, आजाद पाठक, राम प्रवेश सिंह, संजय झा, आशीष झा, सुरेशानंद झा, उज्ज्वल कुमार, रिक्की, अनुपम आनंद, संजय मालवीय, वीरेंद्र सिंह, शिबू सिंह, मलय सरकार, संतोष पाल आदि दर्जनों खेल प्रेमी लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version