??? :: ?????? ????? ??? ?????? ? ????? ?? ????? ????
ओके :: चुनावी रंजिश में मारपीट व छिनतइ का मामला दर्ज सारठ बाजार. पंचायत चुनाव संपन्न होने के साथ चुनावी रंजिश में मारपीट व छिनतइ का मामला सामने आने लगा है. थाना क्षेत्र के गोबरशाला निवासी भोला राय ने थाना में आवेदन देकर घघरजोर निवासी संजय कुमार महरा, प्रमोद महरा, सुनिल महरा एवं उबिया निवासी […]
ओके :: चुनावी रंजिश में मारपीट व छिनतइ का मामला दर्ज सारठ बाजार. पंचायत चुनाव संपन्न होने के साथ चुनावी रंजिश में मारपीट व छिनतइ का मामला सामने आने लगा है. थाना क्षेत्र के गोबरशाला निवासी भोला राय ने थाना में आवेदन देकर घघरजोर निवासी संजय कुमार महरा, प्रमोद महरा, सुनिल महरा एवं उबिया निवासी सुरेश यादव, जोधन यादव पर मारपीट करते हुए चेन व पैसा छीन जान से मारने के लिए पिस्टल से फायर करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत थाना में कांड संख्या 334/15 दर्ज कर लिया गया हैं. थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.