??????? ? ???? ?? ?????? ???? ??? ??????? : ?????? ??????????

दिव्यता व उमंग का प्रतीक होती हैं कन्याएं : स्वामी निरंजनानंद संवाददाता, रिखियापीठ छोटी कन्याएं शुद्धता व पवित्रता का प्रतीक है. कन्याएं दिव्य अवतरण हैं. उनके चेहरे में दिव्यता, शांति व उमंग टपकते हैं. उक्त बातें स्वामी निरंजनानंदजी ने प्रवचन में कहीं. उन्होंने कहा कि दिव्यता वहीं है, जहां सरलता व कोमलता है. कन्याओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:13 PM

दिव्यता व उमंग का प्रतीक होती हैं कन्याएं : स्वामी निरंजनानंद संवाददाता, रिखियापीठ छोटी कन्याएं शुद्धता व पवित्रता का प्रतीक है. कन्याएं दिव्य अवतरण हैं. उनके चेहरे में दिव्यता, शांति व उमंग टपकते हैं. उक्त बातें स्वामी निरंजनानंदजी ने प्रवचन में कहीं. उन्होंने कहा कि दिव्यता वहीं है, जहां सरलता व कोमलता है. कन्याओं का ह्दय कोमल व सरल है. देवता को कुछ नहीं चाहिए, देवता चाहते हैं कि भक्त सिर्फ उनकी ओर देखे. जब भक्त देवता की ओर देखते हैं तो लोभ व वासना सब खत्म हो जाता है. उन्होंने कहा कि मां लक्ष्मी की कृपा उन्हें ही मिलती है जो व्यक्ति संतुष्ट है. यह देवी दुर्गा की शक्ति का आवाहन है. कन्याएं रिखिया में अदृश्य को साकार कर रही हैं. उन्होंने लोगों को कन्याओं की रक्षा व उनकी सेवा का संदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version