?????? ?? ????????????? ?? ????? ??????? ?????? ?????
बीआइटी के विद्यार्थियों ने बनाया प्रदूषण अवशोषक यंत्र तसवीर है राजीव के फोल्डर में री- नेमप्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह के रतनपुर मुहल्ला स्थित बीआइटी, देवघर के सातवें सेमेस्टर के मैकनिकल के विद्यार्थियों ने हवा में व्याप्त प्रदुषित कणों को सोखने का एक यंत्र बनाया है. यंत्र विद्यार्थियों ने डॉ आशिष कुमार चक्रवर्ती के देखरेख में विकसित […]
बीआइटी के विद्यार्थियों ने बनाया प्रदूषण अवशोषक यंत्र तसवीर है राजीव के फोल्डर में री- नेमप्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह के रतनपुर मुहल्ला स्थित बीआइटी, देवघर के सातवें सेमेस्टर के मैकनिकल के विद्यार्थियों ने हवा में व्याप्त प्रदुषित कणों को सोखने का एक यंत्र बनाया है. यंत्र विद्यार्थियों ने डॉ आशिष कुमार चक्रवर्ती के देखरेख में विकसित किया है. उक्त जानकारी प्रोजेक्ट हेड ए कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि इस यंत्र का नाम इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसिपिटेटर है. इसका प्रयोग आमतौर पर बड़े कारखानों होता है. इससे फ्लाई एश अलग किया जाता है. बीआइटी के छात्रों ने इसका पोर्टेबल मॉडल बनाया है. जिससे छोटे स्तर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यंत्र तैयार करने में धिरेंद्र कुमार, नितीश कुमार, शांतनु प्रकाश,अनिमश वत्स,चुन्नु कुमार आदि का सहयोग है.