??? :: ????????? ???????? ?? ????????? ??? ??? ?????????? ???? // ????? ? ???? ?????? ??? ???? ?? ??? ????

ओके :: क्षेत्रीय कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल हुई त्रिपक्षीय बैठक // पेंशन व पीएफ भुगमान में देरी का उठा सवाल सीएमपीएफ देवघर के सहायक आयुक्त ने फाइल दुरुस्त कर भेजने का दिया निर्देशमजदूरों को सीएमपीएफ के तहत जोड़ने की कही बातफोटो 16 चितरा 01 बैठक करते पीएफ पदाधिकारी, प्रबंधन व यूनियन के सदस्य. प्रतिनिधि, चितरा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 8:50 PM

ओके :: क्षेत्रीय कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल हुई त्रिपक्षीय बैठक // पेंशन व पीएफ भुगमान में देरी का उठा सवाल सीएमपीएफ देवघर के सहायक आयुक्त ने फाइल दुरुस्त कर भेजने का दिया निर्देशमजदूरों को सीएमपीएफ के तहत जोड़ने की कही बातफोटो 16 चितरा 01 बैठक करते पीएफ पदाधिकारी, प्रबंधन व यूनियन के सदस्य. प्रतिनिधि, चितरा. एस पी माईंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित कांफ्रेंस हाॅल में पीएफ व पेंशन संबंधी समस्याओं को त्रिपक्षीय बैठक हुई. इसमें सीएमपीएफ देवघर के सहायक आयुक्त आर के सिन्हा, यूनियन प्रतिनिधि व कोलियरी पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में यूनियन प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत श्रमिकों के पेंशन व पीएफ ग्रेच्यूटी भुगतान में देरी करने का सवाल उठाया. सहायक आयुक्त ने कहा कि कोलियरी से फाईल दुरूस्त कर देवघर पीएफ कार्यालय भेंजे, वहां पर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने दी जायेगी. उन्होंने यूनियन प्रतिनिधियों से कहा कि ठेकेदारों के अंदर काम पर लगे मजदूरों को भी सीएमपीएफ के तहत जोड़कर बैठक करने की बात कह. मौके पर वरीय कार्मिक प्रबंधक अमृत टोपनो, वित्त प्रबंधक एस नायक, पी आर मिंज के अलावा यूनियन के बिरेंद्र कुमार भोक्ता, कृष्णा सिंह, योगेश राय, काशी विश्वनाथ झा, मनोज कुमार महतो, मनोज कुमार तिवारी, केशव नारायण सिंह, अरुण पांडेय, प्रसादी दास, शिवचरण टुडू, मानिक यादव, बलदेव महतो, पूरण दत्ता, मुन्ना राय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version