??? :: ????? ?? ???? ?? ???-????? ??? ???

ओके :: भूकंप के झटके से डरे-सहमें हैं लोगसारठ बाजार: मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटका के बाद लोग डरे-सहमे हैं. जिले में पहली बार भूकंप के झटके को महसूस करनेवाले जय कुमार तिवारी, राजकुमार तिवारी, नेहा कुमारी, खुशी कुमारी, नीलम कुमारी ने बताया कि पहले लोगों के मुंह से सुने थे और किताबों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 8:50 PM

ओके :: भूकंप के झटके से डरे-सहमें हैं लोगसारठ बाजार: मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटका के बाद लोग डरे-सहमे हैं. जिले में पहली बार भूकंप के झटके को महसूस करनेवाले जय कुमार तिवारी, राजकुमार तिवारी, नेहा कुमारी, खुशी कुमारी, नीलम कुमारी ने बताया कि पहले लोगों के मुंह से सुने थे और किताबों में पढ़े थे. कंपन महसूस करने के भर डर समा गया है. भूकंप के झटके से जोगियाटिकुर निवासी अनिल राय का मिट्टी का दीवाल गिर गया है. वहीं मोहन ने बताया की भगवान की कृपा काेई क्षति नहीं हुई है. क्या कहते हैं ग्रामीणफोटो – शिक्षक शशिकांत मिश्राशिक्षक शशिकांत मिश्रा ने कहा कि वे मध्य विद्यालय राखजोर में बच्चों की प्रार्थना सभा में ही भूकंप के झटके महसूस हुआ. बच्चों की प्रार्थना बीच में ही रोककर मैदान की ओर ले गये. फोटो – तपन तिवारी तपन तिवारी ने बताया की वे घर पर थे कि सुबह पंलग व घर का एसबेस्टस कांप रहा था. कुछ समझ पातें इससे पहले ही घर के बाकी सदस्यों में भगदड़ मच गयी.फोटो – राजेश रवानी राजेश रवानी ने कहा की भूकंप के झटकों के नाम से ही डर लगता है. पूर्व में भी भूकंप के झटके महसूस किया था लेकिन इस बार का झटका तेज था. फोटो – निमाई सिंह निमाई सिंह ने कहा की बाबा वैद्यनाथ की महिमा के कारण किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई. इससे पहले भी भूकंप के झटके महसूस किया पर इस बार कम समय में ही तेज झटका महसूस हुआ.क्या कहतें हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने बताया की भूकंप के झटके से कुछ घरों की दीवार गिरने की सूचना मिली है. मतणगना खत्म होते ही क्षति का आकलन किया जायेगा. कम समय के झटके के कारण अधिक क्षति नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version