???????? ??????? ?? ?????? ???? ?? ????

पुरनदाहा मुहल्ले से सरेशाम बाइक की चोरीसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत पुरनदाहा मुहल्ला स्थित एक व्यवसायिक भवन के सामने से चोरों ने सरेशाम एक पार्टस दुकान के स्टॉफ की बाइक चोरी कर ली. इस संबंध में गिरिडीह जिले के पीरटांड़ निवासी रमेश वर्णवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में शिकायत दी है. जिक्र है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 9:40 PM

पुरनदाहा मुहल्ले से सरेशाम बाइक की चोरीसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत पुरनदाहा मुहल्ला स्थित एक व्यवसायिक भवन के सामने से चोरों ने सरेशाम एक पार्टस दुकान के स्टॉफ की बाइक चोरी कर ली. इस संबंध में गिरिडीह जिले के पीरटांड़ निवासी रमेश वर्णवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में शिकायत दी है. जिक्र है कि शाम में वह अपनी पेशन बाइक (जेएच 11 जे 2341) को हैंडिल लॉक कर खड़ी किया. इसके बाद बेसमेंट में स्थित दुकान गये. महज आधे घंटे बाद बाहर निकला तो उक्त स्थल से गाड़ी गायब पायी. तुरंत घटना की शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. थाने में शिकायत मिलते ही नगर पुलिस अलर्ट हो गयी. सभी जगह वितंतु के जरिये चोरी गयी बाइक का संदेश प्रेषित कराया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version