??? :: ????? ?? ??? ?? ?? ???? ??????
ओके :: भूकंप के बाद अब भी दहशत बरकरार फोटो संख्या-8,9कैप्सन-जमनी बिल्ली गांव काप्रतिनिधि,मधुपुर भूकंप के झटके आने के एक दिन बाद भी लोगों मे दहशत है. भूकंप के दौरान अचानक आये जोरदार आवाज के संबंध में बुर्जगों का कहना है कि इस तरह की आवाज उन लोगों ने एक दो बार ही सुना है. […]
ओके :: भूकंप के बाद अब भी दहशत बरकरार फोटो संख्या-8,9कैप्सन-जमनी बिल्ली गांव काप्रतिनिधि,मधुपुर भूकंप के झटके आने के एक दिन बाद भी लोगों मे दहशत है. भूकंप के दौरान अचानक आये जोरदार आवाज के संबंध में बुर्जगों का कहना है कि इस तरह की आवाज उन लोगों ने एक दो बार ही सुना है. चूंकि भूकंप का केंद्र मधुपुर का जमनी बिल्ली था. वहां के लोग और अधिक दहशत में है. भूकंप से दर्जनों गांव के सैकडों घरों में दरार पड़ गयी है. कई घर कमजोर व जर्जर हो गया है. लोगों में दोबारा भूकंप आने की संभावना का डर बना हुआ है.