????? ???? ?? ??????? ?? ????????? ?? ????

संजीव राउत के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांगपार्षद रवि कुमार राउत की अध्यक्षता में हुई बैठक संवाददाता, देवघर झौंसागढ़ी निवासी संजीव राउत की गोड‍्डा से लौटने के क्रम में नृशंस हत्या पर समाज के लोग शोक में हैं. वार्ड संख्या 28 के पार्षद रवि कुमार राउत की अध्यक्षता में बुधवार को युवाओं की बैठक हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 9:57 PM

संजीव राउत के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांगपार्षद रवि कुमार राउत की अध्यक्षता में हुई बैठक संवाददाता, देवघर झौंसागढ़ी निवासी संजीव राउत की गोड‍्डा से लौटने के क्रम में नृशंस हत्या पर समाज के लोग शोक में हैं. वार्ड संख्या 28 के पार्षद रवि कुमार राउत की अध्यक्षता में बुधवार को युवाओं की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित लोगों ने संजीव राउत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. शहर में बढ़ रहे अपराध पर दु:ख जताते हुए पार्षद ने कहा कि संजीव की हत्या से उनके परिवार के साथ-साथ पूरा समाज शोक संत्पत है. समाज के लोग पुलिस अधीक्षक देवघर से मांग करती है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दुमका पुलिस प्रशासन से मिल कर हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करें. ताकि मृतक के परिवार को न्याय मिल सके. बैठक में पार्षद मृत्युंजय राउत, पार्षद वशिष्ट नारायण सुमन के अलावा सचिन राउत, हीरा कुमार राउत, चंदन कुमार गुप्ता, संतोष राउत, कुंदन राउत, पिंटू राउत, मनीष राउत, नीरज राउत, राजा राउत, भूषण राउत, अंजय कुमार, रोशन, अशोक राउत, मुरारी, बबलू, अमित, शिबू राउत आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version