शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी होगा टीकाकरण

देवघर: ग्रामीण क्षेत्रों के अनुपात में शहरी क्षेत्र में टीकाकरण काफी कम हो रहा है. शहरी क्षेत्र के 2.50 लाख की आबादी टीकाकरण से वंचित हैं. इसी टारगेट को पूरा करने के लिए सदर अस्पताल के आइएमए हॉल में आंगनबाड़ी सेविका व एएनएम को एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण डीआरसीएचओ डॉ सीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 10:55 AM

देवघर: ग्रामीण क्षेत्रों के अनुपात में शहरी क्षेत्र में टीकाकरण काफी कम हो रहा है. शहरी क्षेत्र के 2.50 लाख की आबादी टीकाकरण से वंचित हैं. इसी टारगेट को पूरा करने के लिए सदर अस्पताल के आइएमए हॉल में आंगनबाड़ी सेविका व एएनएम को एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया है.

प्रशिक्षण डीआरसीएचओ डॉ सीके साही, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, यूनिसेफ प्रतिनिधि पंकज कुमार, लेडिज सुपरवाइजर मिक्की रानी व मोनिका ने प्रशिक्षण दिया. नियमित टीकाकरण के लिए शहरी क्षेत्र में सप्ताह में दो दिन आंगनाबड़ी केंद्रों पर टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया जायेगा.

सभी वार्ड में माइक्रो प्लान के अनुसार टीकाकरण होगा. अभी फिलहाल सदर अस्पताल व प्राइवेट क्लिनिक में नियमित टीकाकरण हो रहा है. इस संबंध में डीपीएम प्रतिमा कुमारी ने कहा कि 24 आंगनाबड़ी केंद्रों में शुरुआत की जा रही है. स्थिति को देखने के बाद अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों में टीकाकरण शुरूकी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version