??? :: ?????? ???? ????? ??? ????? ??? ???? ?? ???? ???????? // ???????? ??? ?????? ?? ?????????? ?? ????? ?????
ओके :: मधुपुर थाना परिसर में शिविर लगा एसपी ने सुनी समस्याएं // कार्रवाई में सुस्ती पर अधिकारियों को लगायी फटकारएसपी कार्यालय में मिली लिखित शिकायतों का भी हुआ निपटारा19 दिसंबर से मधुपुर में महिला कोषांग खोलने का दिया निर्देशजमीन व अपराध संबंधी कई मामलों का हुआ ऑनस्पॉट निपटाराफोटो संख्या-1प्रतिनिधि, मधुपुर जिले के पुलिस कप्तान […]
ओके :: मधुपुर थाना परिसर में शिविर लगा एसपी ने सुनी समस्याएं // कार्रवाई में सुस्ती पर अधिकारियों को लगायी फटकारएसपी कार्यालय में मिली लिखित शिकायतों का भी हुआ निपटारा19 दिसंबर से मधुपुर में महिला कोषांग खोलने का दिया निर्देशजमीन व अपराध संबंधी कई मामलों का हुआ ऑनस्पॉट निपटाराफोटो संख्या-1प्रतिनिधि, मधुपुर जिले के पुलिस कप्तान ए विजयालक्ष्मी ने बुधवार को मधुपुर पहुंचकर थाना परिसर में शिविर लगाकर ऑन द स्पाट लोगों की समस्याओं को सुनकर निपटारा किया है. बताया जाता है कि विभिन्न मामलों से संबंधित करौं, मधुपुर व मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के लोगों द्वारा जो शिकायत लिखित रूप से एसपी कार्यालय में दी गयी थी. उसके पीड़ित पक्ष को नोटिस देकर थाना परिसर में बुलाया गया था. एसपी ने एक-एक करके अलग-अलग गांवों से आये लोगों की शिकायत सुनी और संबंधित थाना प्रभारी व अनुसंधानकर्ता से कार्रवाई का निर्देश दिया. कई मामलो में पुलिस की कार्रवाई से असंतोष जताते अधिकारियों को फटकार लगायी. इस अवसर पर लोगों ने जमीन विवाद, आपराधिक मामलों में सुस्त कार्रवाई, वारंट के बाद भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने समेत अलग-अलग मामले थे. उन्होंने बताया कि मधुपुर थाना में महिलाओं के लिए अलग से कोषांग 19 दिसंबर को खोला जायेगा. मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक राममनोहर शर्मा, मधुपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, मारगोमुंडा प्रभारी जयराम प्रसाद, करौं प्रभारी सुकरू उरांव आदि अधिकारी मौजूद थे.