गांव-गांव तक नरेंद्र मोदी की लहर
देवघर: देवघर स्थित इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई. इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का लहर गांव-गांव तक फैल चुका है. जनता की जुबान में नरेंद्र मोदी आ चुके हैं. आगामी 2014 में […]
देवघर: देवघर स्थित इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई. इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का लहर गांव-गांव तक फैल चुका है. जनता की जुबान में नरेंद्र मोदी आ चुके हैं. आगामी 2014 में देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखने को बेताब हैं.
लेकिन एक-एक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी निभानी होगी. बूथ स्तर पर हमें मुस्तैद रहना है. एक से सात तारीख तक मंडलों में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर इसमें बूथ स्तर तक के कार्यो की समीक्षा करें. लोकसभा चुनाव के लिए श्री प्रसाद ने 15 दिनों के अंदर बूथ कमेटी पूरी तरह गठन करने का निर्देश दिया. महामंत्री अशोक भगत ने स्व कैलाशपति मिश्र के सांगठनिक क्षमता का उदाहरण कार्यकर्ताओं को दिया.
बैठक में पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पूर्व विधायक राजपलिवार व विशाखा सिंह ने भी संगठन की मजबूती के लिए संबोधन किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नवलकिशोर राय, संजीव जजवाड़े, बिनोद दत्त द्वारी, भरतलाल भैया, शाह अरब इकबाल, कन्हैया झा, मधुपुर पन अध्यक्ष संजय यादव, नारायण दास, पंकज सिंह भदौरिय, हेमंत सिंह, रीता चौरसिया, ममता गुप्ता, नंदरानी सिंह, बिहारीलाल ठाकुर, शंकर चौधरी, दीवाकर चरण मिश्र, संजय तिवारी, विश्वनाथ राउत, व्यास कुमार सिंह, राजेंद्र दास व संजय गुप्ता थे. मंच संचालन प्रो चंद्रमोलेश्वर यादव ने किया.
मंडल अध्यक्ष का मुद्दा भी छाया रहा : बैठक के दौरान पार्टी के लंबित मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति का भी मुद्दा छाया रहा. सारठ के एक भाजपा नेता ने बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी होने पर जमकर हंगामा मचाया. उन्होंने कहा कि देवघर जिले में संगठन नाम की चीज नहीं है. केवल चुनाव के वक्त कार्यकर्ताओं की खोज होती है.