10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप की जानकारी अब साहिबगंज से भी मिलेगी, भूकंपमापी मशीन की हो रही मरम्मत

साहिबगंज: झारखंड व आसपास में होनेवाली भू-गर्भीय हलचल व भूकंप की सटिक जानकारी साहिबगंज से मिल सकेगी. साहिबगंज में लगे भूकंप मापी यंत्र को वी-सेट से माध्यम से सेटेलाइट से जोड़ा जा रहा है. जिले में भू-गर्भीय हलचल की स्थिति पर नजर अब सीधे सेटेलाइट के माध्यम से दिल्ली से रखी जायेगी. इस दिशा में […]

साहिबगंज: झारखंड व आसपास में होनेवाली भू-गर्भीय हलचल व भूकंप की सटिक जानकारी साहिबगंज से मिल सकेगी. साहिबगंज में लगे भूकंप मापी यंत्र को वी-सेट से माध्यम से सेटेलाइट से जोड़ा जा रहा है. जिले में भू-गर्भीय हलचल की स्थिति पर नजर अब सीधे सेटेलाइट के माध्यम से दिल्ली से रखी जायेगी.

इस दिशा में राज्य आपदा प्रबंधन रांची ने कार्य प्रारंभ कर दिया है. बुधवार को राज्य आपदा प्रबंधन के विशेषज्ञ अमित कुमार साहिबगंज पहुंचे और सिदो कान्हू स्टेडियम में लगे भूकंप मापी यंत्र की मरम्मत की. उन्होंने बताया कि साहिबगंज में लगे भूकंप मापी यंत्र को वीसेट से जोड़कर सेटेलाइट से लिंक कर दिया जायेगा. यह कार्य एक व दो माह में पूर्ण कर लिया जायेगा. यंत्र के सेटेलाइट से लिंक हो जाने से साहिबगंज में होने वाले भूकंप व भू-गर्भीय हलचल पर अब सीधे दिल्ली से नजर रखी जायेगी. वहीं उन्होंने बताया कि खामियों को दूर कर इसे और भी हाइटेक बनाया जा रहा है.

वहीं भू-गर्भशास्त्र के प्रो डॉ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि यहां लगा यंत्र आधुनिक है और इसका रेडियस एक हजार किमी तक का है. जो इस रेडियस में होने वाली किसी भी प्रकार की हलचल की जानकारी दे सकेगा. उन्होंने बताया कि मंगलवार को आये भूकंप का रेडियस 400 किसी के आसपास था. मौके पर आपदा प्रबंधन रांची के विशेषज्ञ अमित कुमार, साहिबगंज महाविद्यालय के भू-गर्भशास्त्र के प्रो डॉ रंजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें