???? ???? ?? ??? ?? ??????? ??? ????
रीता देवी की जीत पर सहरजोरी में जश्नसारठ. मंत्री की बहन व सहरजोरी की बेटी रीता देवी की जीत की खबर सुनते ही गांव में होली व दिपावली का नजारा शुरू हो गया. लोग जहां एक दूसरे को अबीर–गुलाल लगाकर बधाई दे रहे थे व पटाखा छोड़कर खुशी का इजहार कर रहे थे. रीता देवी […]
रीता देवी की जीत पर सहरजोरी में जश्नसारठ. मंत्री की बहन व सहरजोरी की बेटी रीता देवी की जीत की खबर सुनते ही गांव में होली व दिपावली का नजारा शुरू हो गया. लोग जहां एक दूसरे को अबीर–गुलाल लगाकर बधाई दे रहे थे व पटाखा छोड़कर खुशी का इजहार कर रहे थे. रीता देवी की जीत पर मां शकुंतला देव्या, भाभी मिनाक्षी सिंह, चाचा वंकिम प्रसाद सिंह, भाई उमेश सिंह, जयंनंदन सिंह, राजीव सिंह, मनोज सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया. जिला परिषद अध्यक्ष बनेगी रीता : उमेशनव निर्वाचित जिप सदस्य रीता देवी की जीत के बाद भाई उमेश सिंह ने कहा कि देवघर जिला परिषद अध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित है. जिले में निर्वाचित सभी जिप सदस्यों से सहयोग लेकर बहन रीता को निर्विरोध अध्यक्ष बनाने की पहल करेंगे. रीता के अध्यक्ष बनने से जिले में विकास होगी.