??????? ????? ???? ???? ?? ???????

देवीपुर के प्रखंड सभागार में बीडीओ ने की बैठक योजनाएं शीघ्र पूरा करने का निर्देशदेवघर. प्रखंड सभागार में बीडीओ विभूति मंडल ने मनरेगा, इंदिरा आवास आदि विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव कार्य संपन्न हो चुका है. इसलिए सभी पंचायत सेवक और रोजगार सेवक अपने अपने विकास कार्य को गति दें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 10:53 PM

देवीपुर के प्रखंड सभागार में बीडीओ ने की बैठक योजनाएं शीघ्र पूरा करने का निर्देशदेवघर. प्रखंड सभागार में बीडीओ विभूति मंडल ने मनरेगा, इंदिरा आवास आदि विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव कार्य संपन्न हो चुका है. इसलिए सभी पंचायत सेवक और रोजगार सेवक अपने अपने विकास कार्य को गति दें. रूके हुए कामों को जल्द चालू करें. मनरेगा में सिंचाई कूप, समतलीकरण आदि और इंदिरा आवास योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ विकास भूषण, पंचायत सेवक श्यामसुंदर महतो, शंकर महता, विनय कुमार राजहंस, प्रह्लाद राय रोजगार सेवक निर्पेश्वर कुमार, चिंतामनी यादव, जर्नाधन यादव, राजेश यादव, भवेश यादव, सुमन कुमार, मुकेश दुबे, बुधन टुडू, राजेश दास, दिलीप दास, रंजीत दास आदि उपस्थित थे.