टावर चौक पर नहीं हो रहा वन-वे का अनुपालन

देवघर: एक तरफ जिला मुख्यालय में पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. वहीं टावर चौक के समीप वन-वे का अनुपालन नहीं हो रहा है. जल्दबाजी में लोग घूम कर नहीं जाते हैं और एक ही तरफ से वाहन, रिक्शा व साइकिल लेकर टावर चौक के समीप आना-जाना करते हैं. इस दौरान कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:53 AM
देवघर: एक तरफ जिला मुख्यालय में पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. वहीं टावर चौक के समीप वन-वे का अनुपालन नहीं हो रहा है. जल्दबाजी में लोग घूम कर नहीं जाते हैं और एक ही तरफ से वाहन, रिक्शा व साइकिल लेकर टावर चौक के समीप आना-जाना करते हैं.
इस दौरान कई बार दुर्घटना होते-होते लोग बचते हैं. इस दौरान अगर निर्धारित रुट से गुजरने वाले नियम तोड़ने वालों का प्रतिरोध करते हैं तो कई बार झंझट की स्थिति हो जाती है. कई बार तो लोग हाथापाई तक कर लेते हैं. और तो और वहीं बगल में हर वक्त यातायात पुलिस की ड्यूटी लगी रहती है. फिलहाल तो वहां दो पदाधिकारी समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति है. बावजूद पुलिस टावर चौक पर वन-वे का अनुपालन नहीं करा पा रही है.
यातायात जागरुकता के तहत चेकिंग जारी
देवघर. यातायात जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को भी पांच स्थानों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी जवानों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट, बिना नंबर, बिना कागजात व बिना लाइसेंस वालों की जांच-पड़ताल की गयी. जिन लोगों के कागजात वैध मिले उन्हें मौके पर से ही छोड़ दिया गया. वहीं नियम के उल्लंघन करने वालों से निर्धारित दंड की वसूली की गयी. इस चेकिंग अभियान से लोगों में हड़कंप है. चेकिंग से बचने के लिये खास कर ट्रिपल लोड चलने वाले युवा गली आदि कट रुट से भागते फिरते हैं.

Next Article

Exit mobile version