कड़े मुकाबले में जीतीं कृषि मंत्री की बहन

मधुपुर : पंचायत चुनाव में देवघर जिला का हॉट सीट कहा जाने वाला सारठ के भाग 20 से कृषि मंत्री रणधीर सिंह की बहन रीता देवी जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई है. रीता देवी ने निवर्तमान जिप उपाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह को 364 मतों के अंतर से पराजित किया. नौ राउंड तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:53 AM
मधुपुर : पंचायत चुनाव में देवघर जिला का हॉट सीट कहा जाने वाला सारठ के भाग 20 से कृषि मंत्री रणधीर सिंह की बहन रीता देवी जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई है.

रीता देवी ने निवर्तमान जिप उपाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह को 364 मतों के अंतर से पराजित किया. नौ राउंड तक चले मतगणना में शुरू से ही कड़ा संघर्ष दिखा. प्रारंभ से सातवें राउंड तक परिमल सिंह मामूली अंतर से आगे रहे. आठवें व नौवें राउंड में भी मतों के अंतर में उतार-चढ़ाव रहा.

चांदो मंडल तीसरे स्थान पर रहे और अंत तक संघर्ष को त्रिकोणात्मक बनाये रखा. चुनाव जीतने के बाद मंत्री के समर्थकों ने जमकर मिठाई बांटी व गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी. पालोजोरी के भाग 25 से अनिमा सोरेन ने 8652 मतों के भारी अंतर से उषा हांसदा को पराजित किया.

Next Article

Exit mobile version