25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ????? ????? ????????, ?? ???? ???? ???

टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन, दो घंटे सड़क जाम संजीव के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से उबले लोग -झौंसागढ़ी में आक्रोशित परिजनों व मुहल्लेवासियों ने जाम किया देवघर-दुमका मुख्य मार्ग -दुमका पुलिस की कार्यशैली का लोगों ने किया विरोध- राममंदिर रोड, बजरंगबली मोड़ समेत ग्रामीण बैंक मोड़ के समीप सड़क पर टायर जला कर जताया […]

टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन, दो घंटे सड़क जाम संजीव के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से उबले लोग -झौंसागढ़ी में आक्रोशित परिजनों व मुहल्लेवासियों ने जाम किया देवघर-दुमका मुख्य मार्ग -दुमका पुलिस की कार्यशैली का लोगों ने किया विरोध- राममंदिर रोड, बजरंगबली मोड़ समेत ग्रामीण बैंक मोड़ के समीप सड़क पर टायर जला कर जताया विरोध – बीच सड़क पर बेंच, बांस-बल्ला व बांस लोड ठेला लगाया- जबरन दुकानें बंद भी कराने लगे थे समर्थक- थाना प्रभारी के आश्वासन पर दोपहर एक बजे हटाया गया जाम- दुमका पुलिस के विरोध में व न्याय दिलाने के लिए नारेबाजी- जाम स्थल पर संजीव की विधवा सहित मासूम पुत्र-पुत्री भी थे मौजूद- सरैयाहाट थाना क्षेत्र में संजीव की गला रेत कर की गयी थी हत्यासंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत राममंदिर रोड झौंसागढ़ी निवासी संजीव के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग व दुमका पुलिस की कार्यशैली के विरोध में आक्रोशित मुहल्लेवासियों ने उसके परिजनों के साथ मिल कर शुक्रवार को देवघर-दुमका रोड को झौसागढ़ी के समीप दो घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान राम मंदिर रोड, बजरंगबली मोड़ व ग्रामीण बैंक गली मोड़ के समीप आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर टायर जला कर विरोध जताया. वहीं वाहनों के आवागमन रोकने के लिए मुख्य सड़क पर बेंच, बांस-बल्ला व बांस लोड ठेला लगा दिये. जाम के दौरान साइकिल तक को भी पार होने नहीं दिया जा रहा था. लोग इतने आक्रोशित थे कि जबरन आसपास की दुकानों को भी बंद कराने लगे. इस क्रम में सामने की एक दुकानदार से भी उनलोगों की बकझक होने लगी. सड़क जाम की सूचना पाकर पहले एएसआइ भोला प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया किंतु लोगों ने अनसुना कर दिया और दुमका पुलिस के खिलाफ व न्याय दिलाने की नारेबाजी करने लगे. लोग एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे. बाद में जाम नहीं हटा तो नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सहित एसआइ दिलीप दास, श्रीकांत सिंह, एएसआइ राजेश प्रसाद व श्रीकांत वाजपेयी भी अन्य सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. जाम कर रहे लोगों को समझा कर जाम हटवाया. थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि दुमका पुलिस से आग्रह कर कार्रवाई करायेंगे. घटनास्थल से ही थाना प्रभारी ने दुमका जिले के सरैयाहाट थाना प्रभारी से मोबाइल पर बात कर कांड की अद्यतन जानकारी लेकर लोगों को अवगत कराया. तीन बजे दो परिजनों को थाना आने की बात कहते हुए जाम हटवाया.मृतक के पिता ने संजीव के दोनों मासूम को दिखा कर मांगा न्यायघटनास्थल पर मौजूद संजीव के पिता रामचंद्र राउत ने विधवा सहित उसके दोनों मासूम पुत्र-पुत्रियों को दिखा कर न्याय दिलाने का आग्रह किया. फफकते हुए उन्होंने कहा बेटा निर्दोष था. साजिश के तहत उसकी हत्या की गयी. हत्यारों ने सरैयाहाट के समीप पुल के पास उसकी गाड़ी में चाबी लगा कर छोड़ दिया था और गला रेत कर संजीव की लाश झाड़ी में छिपा दिया था. उसके पास से कलेक्शन का 30 हजार रुपया समेत मोबाइल व कागजात आदि गायब था. गायब मोबाइल से खुल सकता है हत्या का राजपरिजनों के मुताबिक संजीव की मोबाइल से उसकी हत्या का राज खुल सकता है. उसके मोबाइल पर अंतिम बार किससे बात हुई थी, पुलिस उसका पता लगाये. संजीव इतना सीधा-साधा था कि किसी पर कोई शंका नहीं की जा सकती. जानकारी हो कि उक्त जाम सुबह 11 बजे से आरंभ हुआ था, जो दोपहर एक बजे समाप्त हुआ. जाम में दोनों तरफ दर्जनों गाड़ियां फंसी हुई थी. जाम के कारण लोगों को कठिनाई झेलनी पड़ी. इसमें कितने के काम छूटा व विलंब भी हुआ. इस दौरान जामस्थल पर मृतक के भाई संतोष राउत समेत विधवा, दोनों मासूम, अन्य परिजन, डिप्टी मेयर के भाई शैलेश मिश्रा, वार्ड पार्षद रीना केसरी के पति अरुण केसरी समेत मुहल्ले की दर्जनों महिलाएं, युवा, बुजुर्ग व अन्य मौजूद थे.शाम में थाना प्रभारी से मिलने पहुंचेशाम में पूर्व वार्ड पार्षद सचिन चरण मिश्रा समेत मृतक के बड़े भाई व अन्य परिजन नगर थाना प्रभारी से मिलने पहुंचे. थाना प्रभारी ने सरैयाहाट थाने से पता कर बताया कि मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकला है. अंतिम कॉल पर बात हुए मोबाइल धारक को चिह्नित कर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. थाना प्रभारी ने मृतक के भाई को संपर्क में रहने की बात करते हुए कहा कि जो भी अद्यतन जानकारी आयेगी, अवगत कराया जायेगा………………………………………….बॉक्स मेंसड़क जाम से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. इसमें कई को दफ्तर पहुंचने में विलंब हुआ तो कितने के महत्वपूर्ण काम भी छूटे. कुछ लोग तो गली-मुहल्लों से अपने वाहन निकाल कर गये. इस दौरान कई स्कूल छात्र-छात्राओं की ऑटो भी उसी रास्ते निकली. इस क्रम में जाम में फंसे कुछ लोगों ने अपनी राय भी प्रभात खबर से शेयर किया है. ठेला में बांस लेकर जा रहे थे. अचानक जाम होने लगा तो फंस गये. लोगों ने जबरन बांस का ठेला घुमा कर बीच सड़क में लगा दिया. इससे ठेला का रिम भी टूट गया.-नरेश मिर्धा, ठेला चालकजाम के वजह से काफी विलंब हुआ. बेवजह लोगों को सड़क जाम नहीं करनी चाहिए. जिससे शिकायत हो, उसके पास पहुंच कर विरोध करना चाहिए.उपेंद्र कुमारघटना से दुख है, पीड़ित परिवार को न्याय मिले किंतु अपनी आवाज संबंधित जगह तक पहुंचाने का यह विकल्प नहीं होना चाहिए. विरोध के दूसरे तरीके को अपनाया जाये.युधिष्ठिर मिश्रालोगों को दूसरे का गुस्सा सड़क पर नहीं उतारना चाहिए. यह देवनगरी है, इसकी गरिमा लोगों को होनी चाहिए. जाम में कितने लोगों को बेवजह कठिनाई हुई.प्रकाश यादवजाम में श्रद्धालुओं को भी कठिनाई होती है. आखिर आम लोगों का क्या गुनाह है कि जाम से उन्हें परेशानी दी गयी. पुलिस-प्रशासन को भी ख्याल करना चाहिए और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई हो.मंकेश्वर रायजाम में बेवजह गाड़ी का इंधन जला. समय भी नष्ट हुआ. ऐसे मामलों में जाम करने वालों को भी सोचना चाहिये. वहीं पुलिस-प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बेवजह जाम न हो.पिंकू कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें