??? :: ????? ????? ?? ??? ???-??? ?? ????? ?? ?????? ?????

ओके :: बेहतर पढ़ाई के साथ मां-बाप के सपनों को करेंगे साकारदेवघर कॉलेज के छात्र-छात्राएं नववर्ष पर लेंगे संकल्पफोटो विजय के फोल्डर में रिनेम हैसंवाददाता, देवघरनववर्ष की खुशियों मनाने के लिए देवघर में हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारी करते हैं. युवा सहित कॉलेज के छात्र-छात्राओं में नववर्ष को ले खासा उत्साह है. नववर्ष में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:26 PM

ओके :: बेहतर पढ़ाई के साथ मां-बाप के सपनों को करेंगे साकारदेवघर कॉलेज के छात्र-छात्राएं नववर्ष पर लेंगे संकल्पफोटो विजय के फोल्डर में रिनेम हैसंवाददाता, देवघरनववर्ष की खुशियों मनाने के लिए देवघर में हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारी करते हैं. युवा सहित कॉलेज के छात्र-छात्राओं में नववर्ष को ले खासा उत्साह है. नववर्ष में नये संकल्प के साथ आगे बढ़ने का मूड बनाये हुए हैं. आखिर नये वर्ष में छात्रों का नया संकल्प क्या होगा. इस संबंध में प्रभात खबर ने देवघर कॉलेज देवघर के छात्र-छात्राओं से बात की. प्रस्तुत है छात्रों का संकल्प.’नये साल में बेहतर तरीके से पढ़ाई करने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को नशा से मुक्त कराने का संकल्प लूंगा.’- अमित कुमार महथा, डिग्री-वन’मां-बाप के सपने को साकार करूंगा. बीडीओ बनना चाहता हूं. नये वर्ष में संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे.’- पंकज कुमार दास, डिग्री-थ्री’नये वर्ष में अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने का संकल्प लूंगा. बेहतर रिजल्ट होगा तो कॉलेज एवं मां-बाप का नाम रोशन होगा.’- अभिमन्यु कुमार राय, सी-टू’नये वर्ष में न गलती करूंगा, न ही दूसरों को गलती करने दूंगा. इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ूंगा. इससे समाज में मजबूती आयेगी.’- राजीव कुमार राय, सी-टू’पुराने वर्ष की गलतियों को नये वर्ष में नहीं दोहराऊंगी. लाइफ को अच्छी तरीके से जीने का संकल्प लूंगी. ताकि समाज को नयी दिशा मिल सके.’शिवानी कुमारी, डिग्री-वन’बेहतर कॅरियर के लिए मन लगाकर पढ़ाई करने का संकल्प लूंगी. ताकि कॉलेज एवं समाज का नाम रोशन कर सकूं.’- सोनी कुमारी, सी-टू’आगे बढ़ने के लिए मन लगाकर पढ़ाई करने का संकल्प लूंगी. पढ़ाई कर न सिर्फ कॅरियर बनायेंगे. बल्कि समाज को भी आगे ले जायेंगे.’- रितू कुमारी, सी-टू’डॉक्टर बनने का सपना है. मां-बाप के सपनों को देखते हुए नववर्ष में अधिक मेहनत कर पढ़ाई करने का संकल्प लूंगी.’- प्रिया कुमारी, सी-टू

Next Article

Exit mobile version