profilePicture

??? :: ??? ?????? ?? ??? ????????? ????? ??? ????

ओके :: कलश यात्रा के साथ श्रीमद‍‍् भागवत कथा शुरू फोटो 18 चितरा 01 .कलश यात्र में शामिल महिलाएं.प्रतिनिधि, चितरा एस पी माईंस चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू हो गया है. शुक्रवार को 51 कुंवारी कन्याओं मंगल कलश लेकर चितरा, गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 9:47 PM

ओके :: कलश यात्रा के साथ श्रीमद‍‍् भागवत कथा शुरू फोटो 18 चितरा 01 .कलश यात्र में शामिल महिलाएं.प्रतिनिधि, चितरा एस पी माईंस चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू हो गया है. शुक्रवार को 51 कुंवारी कन्याओं मंगल कलश लेकर चितरा, गांधी चौक, हाटतल्ला का भ्रमण किया. घिया पोखरा से पुरोहितों ने विधि विधान से जल शुद्धि कराया. गाजे-बाजे के साथ महिलाएं कलश में जलभर यात्रा शुरू की. कलश यात्रा पूरे शहर का भ्रमण कर कथा स्थल पर पहुंची. मौके पर वृन्दावन से आये कथावाचक रामलोचन शर्मा के अलावा मनोज कुमार महतो, सर्वेश्वर पाण्डेय, हरीनाथ पांडेय, राजकमल भोक्ता, रविंद्र कुमार भोक्ता, अनिरुद्ध यादव आदि श्रद्धालु उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version