बाबा मंदिर प्रबंधन ने सभी मंदिर कर्मियों से मांगा शैक्षणिक प्रमाण पत्र

देवघर: बाबा मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में कार्यरत सभी कर्मियों से शैक्षणिक प्रमाण पत्र मांगा है. बोर्ड ने अगली बैठक के पूर्व सभी कर्मियों को अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध करा देने को कहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई बार मंदिर में कार्यरत बड़े पोस्ट के अधिकारी की शैक्षणिक प्रमाण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 10:45 AM

देवघर: बाबा मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में कार्यरत सभी कर्मियों से शैक्षणिक प्रमाण पत्र मांगा है. बोर्ड ने अगली बैठक के पूर्व सभी कर्मियों को अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध करा देने को कहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई बार मंदिर में कार्यरत बड़े पोस्ट के अधिकारी की शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मांग सूचना अधिनियम के तहत मांग की जा चुकी है. वहीं लोगों में चर्चा है की बोर्ड के इस कड़े फैसले से शिक्षित कर्मी को परमोशन मिल सकता है.

वहीं जानकारों की माने तो कई कर्मी नन मैट्रिक होने के बावजूद मंदिर के बड़े पोस्ट पर वर्षो से काबिज हैं. दूसरी ओर कम योग्यता वाले बड़े ओहदे पर बैठे कर्मियों को अपनी कुरसी बचाये रखने की चिंता लगी है. ऐसे कर्मी इस फरमान को निरस्त कराने की जुगाड़ में लग गये हैं.

क्या है परंपरा
लाचार व वृद्ध अवस्था हो जाने से मंदिर कर्मियों के परिजनों को उसके स्थान पर उसी पोस्ट पर रख लेने की परंपरा है. बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र मांगने से व्यवस्था में बदलाव की संभावना हो सकती है. अब कर्मियों के बदले उनके परिजन को उसके शैक्षणिक योग्यता पर रखने का विचार किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version