?????? ????????? ??? ??????? ?????? ???????????
शिक्षण संस्थानों में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता देवघर. शहर के दो प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान देवसंघ व संत जेवियर में वार्षिक खलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होना है. 19 नवंबर को डीपसर(देवसंघ इंस्टीचयूट अॉफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड एजुकेशन रिसर्च) के परिसर में वार्षिक खेलकूद होना है. एसपी ए. विजयालक्ष्मी व देवघर कॉलेज के प्रो सुंदरचरण मिश्रा अतिथि होंगे. […]
शिक्षण संस्थानों में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता देवघर. शहर के दो प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान देवसंघ व संत जेवियर में वार्षिक खलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होना है. 19 नवंबर को डीपसर(देवसंघ इंस्टीचयूट अॉफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड एजुकेशन रिसर्च) के परिसर में वार्षिक खेलकूद होना है. एसपी ए. विजयालक्ष्मी व देवघर कॉलेज के प्रो सुंदरचरण मिश्रा अतिथि होंगे. इसके अलावा संत जेवियर हाइ स्कूल परिसर में 22 व 23 दिसंबर को इंटर जेवियर स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया है. स्पोर्टस मीट का उदघाटन स्कूल प्रबंधन के एमडी डॉ जीएस पटनायक व डीसी अरवा राजकमल तथा दूसरे दिन स्पोर्टस मीट की अतिथि एसपी ए. विजयालक्ष्मी होंगी. जबकि विजयी प्रतभागियों को मंत्री राज पलिवार के हाथों पुरस्कृत किया जायेगा.