जालवे पहाड़ शिव मंदिर में आपत्तिजनक सामान फेंका

जसीडीह : थाना क्षेत्र के मसनजोरा गांव स्थित जालेश्वर पहाड़ शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को आपत्तिजनक सामान फेंके जाने से सनसनी फैल गयी. इसकी खबर मिलते ही मसनजोरा सहित दर्जनों गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग जालेश्वरनाथ मंदिर पहुंच गये. उनलोगों ने आस्था पर ठेस पहुंचाने की बात कहते हुए असमाजिक तत्वों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:28 AM
जसीडीह : थाना क्षेत्र के मसनजोरा गांव स्थित जालेश्वर पहाड़ शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को आपत्तिजनक सामान फेंके जाने से सनसनी फैल गयी. इसकी खबर मिलते ही मसनजोरा सहित दर्जनों गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग जालेश्वरनाथ मंदिर पहुंच गये. उनलोगों ने आस्था पर ठेस पहुंचाने की बात कहते हुए असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

घटना की सूचना पाकर एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता सहित देवघर एसडीपीओ डीके पांडेय, मधुपर एसडीपीओ अशोक सिंह, देवघर बीडीओ रजनीश कुमार, सदर व मधुपुर इंस्पेक्टर, तीन थाना के थानेदार काफी संख्या में पुलिस-बलों के साथ वहां पहुंचे.

अधिकारियों ने शिव मंदिर में रखे आपत्तिजनक सामान को कब्जे में कर मंदिर के पुजारी राम नारायण झा व ग्रामीणों से पूछताछ की. इसके बाद पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. ग्रामीणों की मांग पर घटना की जांच के लिए दुमका से डॉग स्कवायड मंगाया गया तथा मंदिर सहित आसपास के गाांवों में छानबीन शुरू करायी गयी. घटना के संबंध में जसीडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथिमकी दर्ज करायी गयी है. मौके पर सदर पुलिस निरीक्षक राजेश सिन्हा, मधुपुर पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा, जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, देवीपुर थाना प्रभारी धर्मनाथ ठाकुर, मोहनपुर थाना प्रभारी एसके सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version