?????? ???? ???? ???? ???? ?? ???? ????? ????
इंदिरा आवास पूरा नहीं करने पर होगा मामला दर्जफोटो मेल से प्रतिनिधि, सारवां पूर्व में प्रखंड क्षेत्र के लाभुकों को दिये गये इंदिरा आवास का कार्य नहीं करने वाले प्रति पंचायत चार के हिसाब से लाभुकों को चिह्नित कर उन पर मामला दर्ज होगा. यह बातें बीडीओ धीरेंद्र कुमार ने प्रखंड कार्यालय कक्ष में पंचायत […]
इंदिरा आवास पूरा नहीं करने पर होगा मामला दर्जफोटो मेल से प्रतिनिधि, सारवां पूर्व में प्रखंड क्षेत्र के लाभुकों को दिये गये इंदिरा आवास का कार्य नहीं करने वाले प्रति पंचायत चार के हिसाब से लाभुकों को चिह्नित कर उन पर मामला दर्ज होगा. यह बातें बीडीओ धीरेंद्र कुमार ने प्रखंड कार्यालय कक्ष में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक,जनसेवक एवं हल्का कर्मचारियों से कही. बीडीओ ने बताया कि इस मद में 40 लाख प्राप्त हुआ था, जिसमें तीस लाख खर्च किया गया है. शेष राशि सप्ताह में सभी पंचायत सचिव अधुरे पड़े आवास को पूर्ण कराने में खर्च करें. बीडीओ ने कहा कि मनरेगा के तहत प्रखंड में राशि की कमी नहीं है, 10 करोड़ का आवंटन मिला है. जिसमें मात्र 4.50 लाख खर्च किया गया है. शेष राशि श्रम बजट के अनुसार तीन माह में खर्च करने का निर्देश दिया गया. मनरेगा व इंदिरा आवास कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर बीपीओ कमलकिषोर दास, जेई अमित कुमार, मनरेगा एइ अजय तर्किी, श्रवण मंडल, प्रधान सहायक ज्योतिंद्र दास सहित पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, हल्का कर्मचारी आदि ने भाग लिया.