???-???? ?? ????? ??? ??? ????

ऑटो-बाइक की टक्कर में तीन घायल सारठ. शनिवार को जगदीश पेट्रोल पंप के समीप ऑटो व बाइक के टक्कर में तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना में घायल बाइक सवार वशीर मियां, महफूज मियां तथा नूर मुहम्मद को स्थानीय लोगों की मदद से सारठ सीएचसी ले जाया गया. जहां डा विश्वजीत कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:08 PM

ऑटो-बाइक की टक्कर में तीन घायल सारठ. शनिवार को जगदीश पेट्रोल पंप के समीप ऑटो व बाइक के टक्कर में तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना में घायल बाइक सवार वशीर मियां, महफूज मियां तथा नूर मुहम्मद को स्थानीय लोगों की मदद से सारठ सीएचसी ले जाया गया. जहां डा विश्वजीत कुमार ने इलाज किया. वशीर मियां व महफुज मियां का पैर टूट गया. बेहतर इलाज के लिए उन्हें देवघर रेफर कर दिया गया. सूचना पर सारठ थाना प्रभारी चंदन कुमर सिंह घटनास्थल पहुंचे व घायलों का बयान लिया. बयान पर अज्ञात ऑटो चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.