????? ????? ??? ????????? ?? ??? ??????? ????

मुंशी प्रेम चंद पुस्तकालय का मना स्थापना दिवसफोटो मेल से सारवां. प्रखंड क्षेत्र के दुखियानाथ महादेव मंदिर प्रांगण में मुंशी प्रेमचंद पुस्तकालय का पांचवा स्थापना दिवस रंजन कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पुस्तकालय के सदस्यों ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:08 PM

मुंशी प्रेम चंद पुस्तकालय का मना स्थापना दिवसफोटो मेल से सारवां. प्रखंड क्षेत्र के दुखियानाथ महादेव मंदिर प्रांगण में मुंशी प्रेमचंद पुस्तकालय का पांचवा स्थापना दिवस रंजन कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पुस्तकालय के सदस्यों ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. जानकारी दी गयी कि विधायक बादल, रंजन कुमार गुप्ता, अरूण कुमार की देखरेख में ग्रामीण छात्र-छात्र छात्राओं की सहूलियत को ध्यान में रख मुंशी प्रेमचंद पुस्तकालय की स्थापना 19 दिसंबर 2010 में गई थी. स्थापना काल से ही यह निरंतर अपने उद्देश्य में अग्रसर है व गरीब बच्चों को विभिन्न प्रकार की पुस्तकें तैयारी के लिये उपलब्ध करा रही है. कहा कई संस्थाओं के द्वारा यहां पुस्तकें दान में दी गई. वर्तमान समय में यहां प्रतियोगिता से संबंधित लगभग दो हजार की संख्या में पुस्तकें उपलब्ध हैं. 2020 तक इस पुस्तकालय के दस शाखाओं को खोलने का संकल्प लिया गया है. इस अवसर पर राजीव पांडेय, सुशील झा, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार आनंद, हरेष कुमार, विकास कुमार, चिंटु कुमार, अविनाश, आलोक, सूरज आदि छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version