??? ????? ??? ???????? ?? ?? ????? ?? ???????? ??? ????? ???????

रूप सज्जा में छात्राओं ने मन माेहा तो चित्रकला में दिखाई प्रतिभाफोटो संख्या-7मधुपुर. शहर के पथलचपटी स्थित महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक दिवसीय बालिका व्यक्तिव विकास शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डा मारग्रेट ने किया. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न बीमारियों से बचाव के संबंध में छात्राओं को जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:16 PM

रूप सज्जा में छात्राओं ने मन माेहा तो चित्रकला में दिखाई प्रतिभाफोटो संख्या-7मधुपुर. शहर के पथलचपटी स्थित महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक दिवसीय बालिका व्यक्तिव विकास शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डा मारग्रेट ने किया. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न बीमारियों से बचाव के संबंध में छात्राओं को जानकारी दी. डा मारग्रेट ने कहा कि बीमारियों से बचाव का सबसे उत्तम तरीका है स्वच्छता. विद्यालय के सचिव सुबोध कुमार राय ने छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही खेलकूद समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने व्यक्त्तिव को परखने का सूझाव दिया. शिविर में तकरीबन चार सौ छात्राओं ने हिस्सा लिया. शिविर के दूसरे सत्र में कलश सज्जा, मेहंदी प्रतियोगिता, रूप सज्जा, चित्रकाला, सिलाई, कढ़ाई, पाक कला, अभिनय आदि प्रतियोगिता अलग-अलग वर्गों में आयोजित किया गया. जिसमें कक्षा पांच से दशम तक की छात्राएं शामिल हुई. इस अवसर पर बतौर अतिथि सुमन गुटगुटिया व शिविर की संयोजिका किरण राय ने बालिका व्यक्त्तिव पर अपने-अपने विचार रखे.सफल प्रतिभागीप्रतियोगिता के अलग-अलग वर्ग में साक्षी आनंद, नेहा कुमारी, स्मृति साक्षी, गीताजंलि प्रथम स्थान पर रही. वहीं द्वितीय स्थान पर खुशी कुमारी, नेहा कुमारी, आकांक्षा आनंद व अंजु कुमारी रही. जबकि तृतिय स्थान पर आस्था गुप्ता, पूजा कुमारी, पूजा राय व प्रेम कुमारी रही. मौके पर सरोज चमडिया, रूपा गुटगुटिया, विद्यालय के प्राचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा, शोभा, सुरभी, निक्की डालमियां आदि छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version