????? ????? ?????? ??? ??? ??????? ? ????????? ?? ???? ?????

जनवरी प्रथम सप्ताह में जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का होगा चुनाव 21 दिसंबर को प्रकाशित होग विजयी पंचायत प्रतिनिधियों का गजट संवाददाता, देवघर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों के नामों का गजट 21 दिसंबर को प्रकाशित किया जायेगा. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:16 PM

जनवरी प्रथम सप्ताह में जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का होगा चुनाव 21 दिसंबर को प्रकाशित होग विजयी पंचायत प्रतिनिधियों का गजट संवाददाता, देवघर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों के नामों का गजट 21 दिसंबर को प्रकाशित किया जायेगा. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 16 जनवरी से पहले उपमुखिया, प्रमुख, उप प्रमुख, जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराना है. आयोग के दिये गये निर्देशों के अनुसार, देवघर जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत) दस दिनों के अंदर उपमुिखया, प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव संपन्न कराने के साथ जनवरी प्रथम सप्ताह में जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में है. इसके लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा जायेगा. आयोग से सहमित मिलते ही जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव पूरा कर लिया जायेगा. —–पहते तो सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के नामों का गजट 21 दिसंबर को प्रकाशित किया जायेगा. उसके बाद जल्द से जल्द जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उपमुखिया, प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रस्ताव आयोग को भेजा जायेगा ताकि 16 जनवरी से पहले चुनाव संपन्न करा लिया जाये. इस अनुसार तैयारी की जा रही है.- सुधीर कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत), देवघर

Next Article

Exit mobile version