???????????? ? ?????? ??? ?? ?? ???? ???????
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती ही जा रही आगलगी की घटनासोनारायठाढ़ी व मधुपुर में आग ने छीना आशियानासोनारायठाढ़ी : फोटो है।01,ग्रामीण क्षेत्रों में आगलगी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. अधिकतर मामलों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. अागलगी से गरीबों का आशियाना तो छीन ही रहा है, गुजर-बसर […]
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती ही जा रही आगलगी की घटनासोनारायठाढ़ी व मधुपुर में आग ने छीना आशियानासोनारायठाढ़ी : फोटो है।01,ग्रामीण क्षेत्रों में आगलगी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. अधिकतर मामलों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. अागलगी से गरीबों का आशियाना तो छीन ही रहा है, गुजर-बसर के साधन कपड़े, बरतन समेत खाने की सामग्री भी आग में स्वाहा हो रही है. जिस कारण गरीबों के सामने मुसीबत आ पड़ी है. पिछले एक सप्ताह में आगलगी की लगभग आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी है. सोनारायठाढ़ी में आग से हजारों का नुकसानसोनारायठाढ़ी. प्रखंड के जारा गांव में शनिवार शाम साढ़े पांच बजे शुकर महतो के घर में अचानक आग लग गई. आगलगी की घटना में मिट्टी व फूस के बने घर समेत हजारों की संपत्ति खाक हो गयी. जलने वाले सामान में सौ मन धान,चावल, कपड़ा समेत घर के बरतन शामिल हैं. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि लोग उसके करीब भी नहीं जा पा रहे थे. ग्रामीणों की मदद से पंपिंग सेट के जरिये आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी पहुंचे. जिसमें नव-निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार राय, सुबोध यादव, परशुराम वर्मा, दानी वर्मा समेत सोनारायठाढ़ी पुलिस भी पहुंची. गृहस्वामिनी भगवती देवी ने बताया कि एक ही घर होने के कारण घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया.मधुपुर में मवेशी समेत घर जल कर राखफोटो संख्या-4मधुपुर. थाना क्षेत्र के सुग्गा पहाड़ी टू पंचायत अंतर्गत नवाडीह गांव में बीती रात बकरीदन बीबी के गोहाल घर में भीषण आग लग जाने के कारण एक गाय, चार बकरी समेत बिचाली व अन्य सामान जलकर राख हो गया. आग के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मवेशी की मौत हो गयी. आग लगने के कारणों के बारे में गृहस्वामिनी बकरीदन बीबी नहीं बता सकी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. पीड़िता ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.