???????? ?? ?????? ?? ?????? ??? ?????? ?? ????
महाष्टमी पर भक्तों ने चढ़ाया मां दुर्गा को डालासंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में हेमंती दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. शनिवार को महाष्टमी के अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मां का दरबार भक्तों से पट गया. भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. इस दौरान महिलाओं ने मां […]
महाष्टमी पर भक्तों ने चढ़ाया मां दुर्गा को डालासंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में हेमंती दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. शनिवार को महाष्टमी के अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मां का दरबार भक्तों से पट गया. भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. इस दौरान महिलाओं ने मां को साड़ी, चूड़ी, सिंदूर, आलता आदि श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित कर सदा सुहागन की मनौती मांगी. भैरव घाट में मां हेमंती पूजा परंपरागत तरीके से की जा रही है. पुजारी गोपाल दत्त द्वारी व आचार्य ललन द्वारी ने मां की पूजा की. पूजा के दौरान जय मां, मायेर जय से भैरव घाट सहित आसपास का क्षेत्र गूंज उठा. पूजा को सफल बनाने में अमित परासर, प्रशांत नरौने, मनीष राज, प्रवीण ठाकुर, नीरज झा, आमदानंद सहित सभी सदस्य जुटे हुए हैं.