????? ??????? ??? ??? ??????? ??????? ???
मंदिर संस्कार भवन में संगीतमय रामायाण पाठ कृपया खबर को कोलकाता भेजवा देंफोटो सुभाष के फोल्डर में कोलकाता के नाम से रिनेम है-विश्व कल्याणार्थ कोलकाता के बाबा बैद्यनाथ रामायण भक्त मंडल कर रहे हैं कार्यक्रम-देश के कई प्रांतों से जुटते हैं भक्त-भक्तों की उमड़ी भीड़ -सुबह निकली कलश शोभा यात्रा-शाम में हुआ संगीतमय रामायण पाठ […]
मंदिर संस्कार भवन में संगीतमय रामायाण पाठ कृपया खबर को कोलकाता भेजवा देंफोटो सुभाष के फोल्डर में कोलकाता के नाम से रिनेम है-विश्व कल्याणार्थ कोलकाता के बाबा बैद्यनाथ रामायण भक्त मंडल कर रहे हैं कार्यक्रम-देश के कई प्रांतों से जुटते हैं भक्त-भक्तों की उमड़ी भीड़ -सुबह निकली कलश शोभा यात्रा-शाम में हुआ संगीतमय रामायण पाठ शुरूसंवाददाता, देवघरबाबा बैद्यनाथ रामायण भक्त मंडल के तत्वावधान में बाबामंदिर परिसर के संस्कार मंडप में विश्व कल्याणार्थ संगीतमय रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर संस्कार मंडप में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें बिहार, बंगाल, यूपी, एमपी, झारखंड आदि कई प्रांतों के भक्त जुटे हुए हैं. इससे पहले सुबह में कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यह बाबामंदिर से निकल कर शिवगंगा तट, लक्ष्मीपुर चौक, चांदनी चौक, बैद्यनाथ लेन होते हुए पुन: बाबामंदिर परिसर तक गयी. मौके पर जय श्रीराम, भगवान राम की जय, मां सीता की जय आदि की जयकारा की गयी. इससे पूरा शहर भक्तिमय बन गया. इसके उपरांत शाम में संगीतमय रामायण पाठ शुरू किया गया. इसमें भक्तों ने आनंद उठाया. इस संबंध में मंडल के संरक्षक राम मनोहर सिंह ने बताया कि मंडल की ओर से लगातार छह वर्षों से धार्मिक अनुष्ठान कराया जा रहा है. इसमें देश के कोने-कोने से भक्त जुटते हैं. मंडल के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलता है. इसे सफल बनाने में रविंद्र सिंह, उमा शंकर मिश्रा, मृदुल मिश्रा, भूदुल मिश्रा, पप्पू दूबे, मुन्ना दूबे, मुन्ना राय, आर तिवारी आदि ने महती भूमिका निभायी.