???? ??????????? ?? ?????? ?? ???? ???? ????? ?? ????
सफाई कर्मचारियों ने शनिवार से शुरू किया कूड़े का उठावनगर निगम प्रशासन ने सात सूत्री मांगों को माना संवाददाता, देवघर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाॅइज फेडरेशन झारखंड के तत्वावधान में देवघर नगर निगम कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारी चार दिवसीय विरोध प्रदर्शन व मांगों पर सहमति बनने के बाद शनिवार से काम पर लौट […]
सफाई कर्मचारियों ने शनिवार से शुरू किया कूड़े का उठावनगर निगम प्रशासन ने सात सूत्री मांगों को माना संवाददाता, देवघर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाॅइज फेडरेशन झारखंड के तत्वावधान में देवघर नगर निगम कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारी चार दिवसीय विरोध प्रदर्शन व मांगों पर सहमति बनने के बाद शनिवार से काम पर लौट आये. काम पर लौटने के बाद सफाई कर्मचारियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों से कूड़ा-कचरा उठाने का काम शुरू किया. देवघर नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कारू मंडल ने कहा कि 12 सूत्री मांगों में से सात सूत्री मांगों को नगर निगम देवघर प्रशासन ने मान लिया है. पांच मांगें नगर विकास विभाग से संबंधित है. पांच सूत्री मांगों का पत्र नगर विकास विभाग को फैक्स के माध्यम से भेजा गया है. जल्द ही समहति बनने की उम्मीद है. उन्होंने कहा के सेवापुस्तिका को अद्यतन करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है. कर्मचारियों का बीमा कराने पर सहमति बन गयी है. वेतन से इपीएफ की कटौती कर खाते में जमा किया जायेगा. दैनिक कर्मियों को तीन सौ पांच रूपये एवं ड्राइवर को तीन सौ ग्यारह रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करने पर सहमति बनी. सफाई कर्मचारियों को पोशाक के साथ साबुन एवं आवश्यक संसाधन दिया जायेगा. कचरा डंप करने के लिए स्थायी जमीन भी जल्द उपलब्ध कराने का भरोसा नगर आयुक्त द्वारा दिया गया है.