??? :: ?????? ?? ???? ?? 52 ??????? ?? ??????? ?? ???????

ओके :: डीजीएम ने बैंक की 52 शाखाअों के कार्यों की समीक्षा -इलाहाबाद बैंक जोनल ऑफिस की ओर से हुई बैठक- विभिन्न योजनाअों में बेहतर काम करनेवाले शाखा प्रबंधक व बैंक मित्र हुए सम्मानित फोटो सुभाष मेंकैप्सन : संवाददाता, देवघर होटल रिलेक्स सभागार में इलाहाबाद बैंक जोनल अॉफिस की अोर से बैंक मित्रों की समीक्षात्मक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 12:33 AM

ओके :: डीजीएम ने बैंक की 52 शाखाअों के कार्यों की समीक्षा -इलाहाबाद बैंक जोनल ऑफिस की ओर से हुई बैठक- विभिन्न योजनाअों में बेहतर काम करनेवाले शाखा प्रबंधक व बैंक मित्र हुए सम्मानित फोटो सुभाष मेंकैप्सन : संवाददाता, देवघर होटल रिलेक्स सभागार में इलाहाबाद बैंक जोनल अॉफिस की अोर से बैंक मित्रों की समीक्षात्मक बैठक हुई. दो सत्रों में हुई बैठक के पहले सत्र में जोनल कार्यालय के डीजीएम सुदेश कुमार संताल परगना व गिरिडीह के 52 शाखअों के प्रबंधकों के कार्य की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री जन-जन योजना, पीएम सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना की दिशा में किये गये कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की. दूसरे सत्र में बैंक से जुड़े 144 बैंक मित्रों(बीसी) को जागरूक बनाने की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. अंत में जन-धन योजना, जन सुरक्षा योजना व अटल पेंशन योजना की दिशा में बेहतर काम करने वाले शाखा प्रबंधक व बैंक मित्रों (जीवन ज्योति के लिए मोहनपुर शाखा, अटल पेंशन के लिए गिरिडीह शाखा प्रबंधक व बैंक मित्र श्रीकांत यादव को सम्मानित किया गया. बैठक में इलाहाबाद बैंक के प्रधान कार्यालय के डीजीएम जीपी गौर, नाबार्ड के डीडीएम बीएन सिंह, मुख्य प्रबंधक सीएम बरियार, एफआइ मैनेजर डीके झा, राहुल कश्यप समेत दर्जनों 52 शाखा प्रबंधक व 144 बैंक मित्रों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version