खेलकूद में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

आयोजन. मानसिक व शारीरिक क्षमता बढ़ाने का उद्देश्य, स्कूलों में हुए कार्यक्रम मधुपुर : प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसका उदघाटन बीएड कॉलेज के प्राचार्य डा. एके मोहंती व प्राचार्या मीली राय हलदर ने ध्वाजारोहण कर किया. मौके पर डा. मोहंती ने कहा कि खेलकूद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:04 AM
आयोजन. मानसिक व शारीरिक क्षमता बढ़ाने का उद्देश्य, स्कूलों में हुए कार्यक्रम
मधुपुर : प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसका उदघाटन बीएड कॉलेज के प्राचार्य डा. एके मोहंती व प्राचार्या मीली राय हलदर ने ध्वाजारोहण कर किया. मौके पर डा. मोहंती ने कहा कि खेलकूद से बच्चों में मानसिक व शारीरिक क्षमता बढ़ती है. पढाई के साथ खेल भी बच्चों के लिए जरूरी है. छात्र-छात्राओं के बीच 400 मीटर, 200 व 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, उंची कूद, रीले व गणित, चॉकलेट, स्पून मार्बल दौड़ आदि कई तरह के प्रतियोगिता हुई. कई खेलों में बच्चियों ने भी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों को हैरत में डाल दिया.
दो सौ मीटर दौड़ में सिद्धि प्रथम
बालिका वर्ग के 200 मीटर दौड़ में सिद्वि अग्रवाल, खुशी कुमारी व नेहा कुमारी, चॉकलेट दौड़ में रवि कुमार ने, अर्चित, वंश बथवाल, स्पून मार्बल दौड में राजेश्वरी, जायरा शेख व आमन सागर गुप्ता को क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान मिला.इसके अलावा बच्चों ने मार्च पास्ट, ड्रील, देश भक्ति गीतों नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.मौके पर एसडीजेएम आलोक कुमार, प्रशासक ए थामसन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version