जसीडीह स्टेशन में लगेंगे 60 सीसीटीवी कैमरे

जसीडीह : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत जसीडीह स्टेशन परिसर में यात्री सुरक्षा के मद्देनजर निर्भया योजना के तहत 60 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, प्लेटफाॅर्म संख्या एक से पांच तक में प्रत्येक 30 मीटर की दूरी पर एक कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा रेलवे परिसर के बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:05 AM
जसीडीह : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत जसीडीह स्टेशन परिसर में यात्री सुरक्षा के मद्देनजर निर्भया योजना के तहत 60 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, प्लेटफाॅर्म संख्या एक से पांच तक में प्रत्येक 30 मीटर की दूरी पर एक कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है.
इसके अलावा रेलवे परिसर के बाहर बुकिंग काउंटर, पूछताछ काउंटर, न्यू सरकुलेटिंग एरिया, पुराना स्टैंड, एमएफसी भवन समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
सीसीटीवी का कंट्रोलिंग पावर आरपीएफ कार्यालय में होगा, जिस पर आरपीएफ अधिकारी लगातार नजर रखेंगे. इसका निरीक्षण पूर्व में ही अंडाल के सहायक सुरक्षा आयुक्त एस पाडी, सहायक सिग्नल एंड टेलीकाॅम इंजीनियर अरविन्द कुमार सहित जसीडीह आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय व एसआइ बिनोद कुमार द्वारा किया गया था. जिसकी रिपोर्ट रेलवे को सौंप दी गयी है.
ज्ञात हो कि 16 दिसंबर को रेलवे जीएम ने निरीक्षण के दौरान में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही थी. पूर्व में श्रावणी मेला के दौरान ही यात्री सुरक्षा को लेकर लगभग 30 कैमरे स्टेशन परिसर में लगाये जाते थे.
वहीं जसीडीह स्टेशन पर प्रतिदिन यात्रियों व विदेशी पर्यटक की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थायी रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही मधुपुर रेलवे स्टेशन परिसर में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version