??? ????: ?? ??? ?? ?????? ?? ??????? ??????
अजय बराज: बन रहा है पिकनिक का पसंदीदा ठिकाना फोटो- अजय बराज का मनोरम दृश्यसारठ. देवघर से दक्षिण में सारठ चौक से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर सिकटिया स्थित अजय बराज के पास अब पहली जनवरी काे पिकनीक मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष यहां जनवरी के माह में देवघर, जामताड़ा, दुमका समेत आसपास के […]
अजय बराज: बन रहा है पिकनिक का पसंदीदा ठिकाना फोटो- अजय बराज का मनोरम दृश्यसारठ. देवघर से दक्षिण में सारठ चौक से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर सिकटिया स्थित अजय बराज के पास अब पहली जनवरी काे पिकनीक मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष यहां जनवरी के माह में देवघर, जामताड़ा, दुमका समेत आसपास के कई जिलों के अलावा बंगाल की ओर से लोग आते हैं और वनभोज का आनंद लेते हैं. लोगों को स्थानीय लोगों से भी पूरा सहयोग मिलता है. पर्यटन विभाग के द्वारा यहां लगभग तीन करोड़ की लागत से टूरिस्ट कॉपलेक्स का निमाण कराया गया है. बराज में साइबेरियन डक, पिंटल समेत कई प्रवासी पक्षियों का कलरव होते रहता है, जो यहां के माहौल को मनोरम बना देते हैं.