?? ?????? ????,???????? ? ?????????? ??? ????? ?????? ?? ???? ?????
हर सप्ताह सारठ,पालाजोरी व कर्माटांड़ में लगेगा मंत्री का जनता दरवार फोटो- कृषिमंत्री रंधीर सिंह केचुवाबॉक गांव मेसारठ : कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने सारठ में पत्रकरों से कहा कि जनता की छोटी- छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए अब सारठ, पालाजोरी एंव कर्माटांड़ मे प्रत्येक सप्ताह मे एक दिन चार घंटे का जनता दरवार […]
हर सप्ताह सारठ,पालाजोरी व कर्माटांड़ में लगेगा मंत्री का जनता दरवार फोटो- कृषिमंत्री रंधीर सिंह केचुवाबॉक गांव मेसारठ : कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने सारठ में पत्रकरों से कहा कि जनता की छोटी- छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए अब सारठ, पालाजोरी एंव कर्माटांड़ मे प्रत्येक सप्ताह मे एक दिन चार घंटे का जनता दरवार लगाया जायेगा. इसमें ग्रामीण जनता अपनी समस्या रखेंगे, जिसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में स्नातक तक शिक्षा की व्यस्था होगी, ताकि यहां के छात्र- छात्रों को अन्यत्र नहीं जाना पड़े. मंत्री ने कहा कि प्रखंड में बीस सूत्री के गठन का नोटिफिकेशन होने वाला है. इसमें गरीब-गुरबों व गांव समाज का विकास करने वाले सक्रिय लोगों को जवाबदेही दी जायेगी. सारठ में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की जायेगी. मौके पर विष्णु राय,संतोष साह,चंदन सिंह,समेत कई लोग मौजूद थे.