????? ?? ????? ???-?????, ?? ???????? ??? ??????

पुलिस ने कराया मेल-मिलाप, तो विवाहिता गयी ससुराल थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव का है मामलाआठ माह पूर्व प्रेमी युगल की रजामंदी से हुई शादीससुराल वालों ने लगाया था प्रताड़ना का आरोपदोनों पक्ष में पुलिस की पहल से हुआ सुलहप्रतिनिधि, मधुपुरथाना क्षेत्र के उदयपुरा की विवाहिता गुलसादी खातून थाना से अपने ससुराल के लिए रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 12:35 AM

पुलिस ने कराया मेल-मिलाप, तो विवाहिता गयी ससुराल थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव का है मामलाआठ माह पूर्व प्रेमी युगल की रजामंदी से हुई शादीससुराल वालों ने लगाया था प्रताड़ना का आरोपदोनों पक्ष में पुलिस की पहल से हुआ सुलहप्रतिनिधि, मधुपुरथाना क्षेत्र के उदयपुरा की विवाहिता गुलसादी खातून थाना से अपने ससुराल के लिए रविवार को विदा हुई. गुलसादी की शादी आठ माह पूर्व ही गांव के ही शमशुल अंसारी के साथ दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई थी. बताया जाता है कि शादी के कुछ महीने बाद से ही लड़की को ससुराल वाले प्रताड़ित करनेे लगे और घर से निकाल दिया था. लड़की पक्ष मामले को लेकर थाना पहुंचा. चूंकि आठ माह पूर्व शादी हुई थी. इसे देखते हुए पुलिस ने वर व वधू पक्ष को थाना बुलाया. दोनों पक्षों से बातचीत के बाद मामले में सुलह करायी गयी. दोनों पक्षों से बांड लिखवाने के बाद लड़की थाना से ही ससुराल विदा हो गयी. बताया जाता है कि दोनों में शादी से पूर्व प्रेम प्रसंग था और दोनों घरवालों की राजामंदी से मार्च 2015 में शादी हुई थी. सुलह प्रसंग में थाना प्रभारी पीसी सिन्हा व एएसआई आरएन दुबे की उपस्थिति में हुई.

Next Article

Exit mobile version