???? ??? ?? ???? ??????????

नवाब मोड ने जीता टूर्नामेंट फोटो संख्या-2मधुपुर : प्रखंड के सलैया स्थित मैदान में आयोजित नॉॅक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में तारटांड को 32 रन से हरा कर नवाब मोड ने खिताब जीत लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में नवाब मोड की टीम ने 130 रन बनाया. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 12:35 AM

नवाब मोड ने जीता टूर्नामेंट फोटो संख्या-2मधुपुर : प्रखंड के सलैया स्थित मैदान में आयोजित नॉॅक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में तारटांड को 32 रन से हरा कर नवाब मोड ने खिताब जीत लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में नवाब मोड की टीम ने 130 रन बनाया. इसके जवाब में ताराटांड की टीम 102 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच मो नजरूल को चुना गया. वहीं मैन ऑफ द सिरिज का खिताब मो शमीम को चुना गया. इस अवसर पर खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल प्रेमी चंद्रमणि मिश्रा ने विभिन्न ग्रामीण टीमों के खिलाडियों के बीच 13 क्रिकेट बल्ला व 10 बॉल वितरीत किया. विजेता व उपविजेता टीम को पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी व चंद्रमणि मिश्रा ने पुरस्कृत किया. खेल को सफल बनाने में आरीफ अंसारी, सदरे आलम, मो फहीमउद्वीन, मो शाहबान, मो जावेद, मो शमीम, मो इमरान आदि की अहम भूमिका रही. निर्णायक तौर पर मो वाजीद व जैनुल थे.

Next Article

Exit mobile version