????? ????? ???????? ??? ?????? ?? ??? ??? ??????? ?? ????? ??

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा नौ जनवरी को- परीक्षा में शामिल होंगे 4416 परीक्षार्थी- परीक्षा के लिए देवघर व मधुपुर अनुमंडल में कुल नौ केंद्र बनाये गये- डीइओ ने दिये केंद्राधीक्षकों व बीइइओ को आवश्यक निर्देशसंवाददाता, देवघर शैक्षणिक वर्ष 2016 में जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया में दाखिले के लिए चयन परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 12:52 AM

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा नौ जनवरी को- परीक्षा में शामिल होंगे 4416 परीक्षार्थी- परीक्षा के लिए देवघर व मधुपुर अनुमंडल में कुल नौ केंद्र बनाये गये- डीइओ ने दिये केंद्राधीक्षकों व बीइइओ को आवश्यक निर्देशसंवाददाता, देवघर शैक्षणिक वर्ष 2016 में जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया में दाखिले के लिए चयन परीक्षा का आयोजन नौ जनवरी को होगा. कुल 4416 परीक्षार्थियों के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय 506 परीक्षार्थी, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल देवघर में 899 परीक्षार्थी, एमएलजी हाइस्कूल मधुपुर में 427 परीक्षार्थी, अंची देवी सर्राफ बालिका हाइस्कूल मधुपुर में 348 परीक्षार्थी, जीएस हाइस्कूल देवघर में 310 परीक्षार्थी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय मधुपुर में 464 परीक्षार्थी, प्रस्तावित दीनबंधु हाइस्कूल देवघर में 434 परीक्षार्थी, आरमित्रा प्लस टू विद्यालय देवघर में 636 परीक्षार्थी एवं मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय देवघर में 392 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया के प्राचार्य सहित सभी संबंधित केंद्राधीक्षकों एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देवघर को आवश्यक निर्देश दिया गया है. केंद्राधीक्षक एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी परीक्षा पूर्व सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर कार्यालय को अवगत करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version